AM Means In Hindi

AM Means In Hindi, AM और PM क्या होता है

AM Means In Hindi, AM और PM का मतलब क्या होता है 

दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स में AM और PM का मतलब क्या होता है इसके बारे में जानेंगे. ये शब्द लोगो को अक्सर कंफ्यूज करती है कभी कभी तो AM की जगह PM कह देते है और इसका मतलब बहोत से लोगो को नही पता होता है |

तो आज की ये पोस्ट काफी helpful होने वली है, इस पोस्ट में AM और PM का मतलब क्या होता है और इसका अर्थ हिंदी में क्या होता है इसके बारे में अच्छे से जानेंगे तो चलिए सबसे पहले  जानते है की AM और PM का क्या मतलब है | 

AM और PM का क्या मतलब है, What Is Meaning Of AM And PM?

AM Means In Hindi

AM और PM का क्या मतलब होता है आप समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आज की डिजिटल घड़ी में AM और PM कई लोगों के बीच कंफ्यूजन पैदा करते हैं. यह सवाल लोगों के मन में बनता है कि AM क्या है और PM क्या है।

हालांकि इनका मतलब न जानना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जनरल नॉलेज को बढ़ाने के लिए आपको इनका मतलब पता होना बहोत ही ज़रूरी है ताकि अगर कोई आपसे उनका मतलब पूछे तो आप बेझिझक उन्हें बता सकें. 

See also  A Pocket Guide to Choosing the Right Power Inverter for Home

घड़ी मानव जाति के सबसे शुरुआती आविष्कारों में से एक है, यानी घड़ी का आविष्कार बहुत पहले हो गया था, वास्तव में इससे पहले, समय जानने के लिए दिन में सूर्य की पोजीशन देखी जाती थी, यह देखते हुए चाँद रात का समय जानने के लिए तारों की स्थिति देखी जाती थी।

पूर्वकालीन में सूर्य को समय जानने का आधार मानकर सूर्य घड़ी बनाई जाती थी। यह माना जाता है कि पहले मिस्र ने आधार ’12’ का प्रयोग करके दिन को 24 बराबर Parts में विभाजित किया था। इसके बाद धीरे-धीरे समय जानने के लिए कई उपकरण बनाए गए, अब हमारे पास एक डिजिटल घड़ी है जिससे हम समय का पता लगा सकते हैं।

AM का मतलब क्या होता है, AM Means In Hindi, 

AM Full Form – Ante meridiem ( दोपहर से पहले )

सबसे पहले जानते है की AM का फुल फॉर्म क्या है – Ante meridiem ( AM ) होता है पहले आपने ये शब्द शायद ही सुना होगा | और मै आपको बता दू की ये कोई इंग्लिश शब्द नही है यह एक लेटिन भाषा का शब्द है |

इसका hindi अर्थ Before Noon होता है यानी की ( दो पहर से पहले ) और इसे hindi में लोग  पूर्वाह्न यानी की सुबह का टाइम कहते है, आपको हर वक़्त अपनी घड़ी ( Watch ) में मध्यरात्रि यानी रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे अर्थात दोपहर तक AM दिखाई देगा.

PM Full Form, What Is Full Form Of PM In Hindi?

Pm Full FormPost Meridiem ( दोपहर के बाद )

आप AM का मतलब ऊपर जान गये होंगे अब जानते है की PM का मतलब क्या होता है आपने PM शब्द तो बहोत बार सुना होगा लेकिन क्या आपने ये जानने की कोशिश की है की आखिर PM का मतलब होता है क्या तो चलिए जानते है की PM क्या होता है, दोस्तों इस शब्द को भी लेटिन भाषा से ही लिया गया है और इसको इंग्लिश हम सब After Noon कहते है

See also  iPhone का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है.

इसका हिंदी अर्थ  ( दोपहर के बाद ) का समय को कहते है, इसे हिंदी में मध्याह्न भी कहते हैं यानि यह शाम का समय होता है।आप अपनी घड़ी ( Watch ) में PM को दोपहर के 12 बजे से रात को 12 बजे तक देख सकते हैं.

अब आपको अच्छे से मालूम हो गया होगा की AM और PM का मतलब क्या होता है और हम सभी जानते है की दिन और रात का समय होता है इसलिए इस 24 घंटे को दो हिस्सा में divide किया गया है AM जिसका अर्थ है पूर्वाह्न यानी दोपहर से पहले और PM जिसका अर्थ है मध्याह्न यानी दोपहर के बाद होता है. इस आर्टिकल्स में आप AM और PMमें क्या अंतर होता है वो आप जान गये होंगे | 

अन्य पढ़े:- 

Frequently Asked Questions : FAQ.

[sp_easyaccordion id=”1128″]

आज आपने क्या सिखा  AM और PM क्या होता है ( AM Means In Hindi ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की AM और PM क्या होता है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की AM Means In Hindi में क्या होता है और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए |

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

Meta Meaning In Hindi

Meta Meaning In Hindi – Facebook Meta का मतलब क्या है

Meta Meaning In Hindi – Facebook Meta का मतलब क्या होता है Meta Meaning In …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *