दोस्तों आज की यह आर्टिकल्स आप सब के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है क्युकी दुनिया में बहोत से लोग ऐसे है जो ये सोचते है की वे रातोरात आमिर कैसे बने क्या आप उन में से भी एक है जो ऐसा सोचते है और अक्सर एक सवाल चारो ओर गूजता रहता है की Bitcoin Kya Hai ( What Is Bitcoin ) और बिटकॉइन खरीद के हम रातोरात आमिर कैसे बने और इस bitcoin को कहा से ख़रीदे क्या यह India में legal है चलिए जानते है | चलिए सबसे पहले जानते है की bitcoin क्या है|
बिटकॉइन क्या है – What Is Bitcoin In Hindi?
Bitcoin Meaning In Hindi : बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है जो किसी भी केंद्रीय नियंत्रण या बैंकों या सरकारों की निगरानी से मुक्त होती है। इसके बजाय यह पीयर-टू-पीयर सॉफ्टवेयर और क्रिप्टोग्राफी पर निर्भर करता है। एक सार्वजनिक बहीखाता सभी बिटकॉइन लेनदेन को रिकॉर्ड करता है और प्रतियां दुनिया भर के सर्वरों पर रखी जाती हैं |
क्रिप्टोक्यूरेंसी करेंसी क्या होती है?
Cryptocurrency virtual currency होती है. यानी इसका कोई फिजिकल अस्तित्व नहीं है. यह एक कंप्यूटर एल्गोरिथम पर बनी करेंसी है. ये सिर्फ इंटरनेट पर मौजूद है. इसे कोई अथॉरिटी नियंत्रण नहीं कर सकती है. इस पर नोटबंदी (डेमोनेटिज़ेशन) का भी कोई असर नहीं होता हैं. दुनिया में कई क्रिप्टोक्यूरेंसी हैं जैसे -Bitcoin, RED coin, SIA coin, Ethereum, Ripple (XRP) और मोनरो. इसमें मुनाफा काफी होने की वजह से पुरे दुनिया भर में काफी पोपुलर है और इंडिया में भी लोग इसमें बहुत तेज़ी से इन्वेस्ट कर कर रहे है |
Bitcoin कैसे ख़रीदे – How To Buy Bitcoin In India 2021
Which App Is Best For Buying Bitcoin : जो लोग बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं उन्हें Bitcoin Exchange में जाना चाहिए। India में ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां कोई भी Coinbase और CoinDesk जैसे एक्सचेंजों से Cryptocurrency खरीद सकता है। लेकिन भारत में कोई भी ZebPay से Bitcoins खरीद सकता है। बिटकॉइन खरीदने के लिए आप अपने बैंक खाते से ZebPay में ट्रांसफर कर सकते हैं।
और अभी हाल ही में न्यू कंपनी लांच हुए है जिसका इस्तेमाल करके आप bitcoin बड़े आसानी से खरीद सकते है इस कंपनी का नाम Coin Dcx है जहा से आप bitcoin खरीदने के साथ साथ अच्छे reward भी कमा सकते है जो आप सीधे सीधे बैंक में ले सकते है | आप इस लिंक पे क्लिक करके ⇒ Coin Dcx पे अकाउंट बना सकते है और INR 100 rupees का फ्री reward भी कमा सकते है अकाउंट बनाने के बाद यह Code डाले COINDCX100
अन्य पढ़े :-
Bitcoin कैसे ख़रीदे विडियो में जाने और इन सभी स्टेप को फॉलो करके bitcoin खरीद सकते है जो इंडिया अब तक Legal है मैंने 15 दिन पहले INR 500 की Bitcoin खरीदी थी और उसकी price अब INR 700 हो चुकी है यानि 200 का प्रॉफिट हुआ है |
क्या बिटकॉइन भारत में लीगल है? – Is Bitcoin Legal In India 2021
जैसा कि पहले कहा गया है, भारत में बिटकॉइन पूरी तरह से लीगल है, मतलब कि आप इसे खरीद और बेच सकते हैं और इसे निवेश के रूप में रख सकते हैं, लेकिन इसकी देखभाल या सुरक्षा के लिए कोई शासी निकाय नहीं है।
बिटकॉइन का भविष्य 2021 – Bitcoin Future In India In Hindi
Cryptocurrency News In India : Analytics Insight report के मुताबिक, मई 2021 तक भारतीयों ने Cryptocurrencies में करीब 6.6 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने अप्रैल 2020 में $923 मिलियन से 600 प्रतिशत से अधिक की छलांग देखी गयी है। कहा जाता है कि लगभग 1.5 करोड़ भारतीयों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है की आने वाले कल में क्या Future रहेगी bitcoin की इंडिया में |
इंडिया में 1 bitcoin की Price कितनी है – Bitcoin Price In India
Download COIN DCX App
Coin Dcx apps डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये Button पे क्लिक करके बेहद आसानी से आप इस App को download कर सकते है और साथ ही अच्छे Reward भी मिलेंगे. अगर आप इस App का इस्तेमाल करके Trading करते है तो |
ज़रूर पढ़े :-
- FUP क्या होता है
- Refurbished सामान कैसे ख़रीदे
- Download All Latest Movies And Web Series
- घर बैठे पैसा कैसे कमाए
आज आपने क्या सिखा की Bitcoin Kya Hai और कैसे ख़रीदे – ( Which App Is Best For Buying Bitcoin? ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की इंडिया में 1 bitcoin की Price कितनी है |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की इंडिया में 1 bitcoin की Price कितनी है ( Bitcoin Price In India ) और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए|