Credit Card kaise banaye 

Credit Card कैसे बनाये? जानें, क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?


नमस्कार दोस्तों, आज हम क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाते हैं? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करने से पहले कुछ नियम और शर्तें ( Terms and conditions ) रखती है, जिन्हें पूरा किए बिना हमें क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता है. इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ( Credit card apply online )  या बैंक जाके अप्लाई करना चाहते है तो उससे पहले आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. और साथ ही क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान को भी समझ लेना चाहिए।

दोस्तों क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा प्रदान किया गया एक प्लास्टिक कार्ड है, जिसके माध्यम से बैंक हमें क्रेडिट कार्ड में पैसा देता है जिससे हम Offline और Online Shopping, Online Payment और खरीदे गए सामान की EMI का भुगतान कर सकते है. बैंक उस कार्ड की Credit card Limit तय करता है जो वह हमें उधार देती है. वह Limit हमारे Profession और Monthly income पर निर्भर करती है।

Credit Card kaise banaye 

हमें हर महीने के अंत में क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए गए पैसे को अगले बीस दिनों में भुगतान करना होता है. इस बीस दिनों में बैंक हमसे कम ब्याज लेता है. लेकिन अगर हम किसी तरह समय पर भुगतान करने से चूक जाते हैं या पूरा भुगतान नहीं करते हैं. तो बैंक बची हुई रकम पर अपना ब्याज और पेनल्टी चार्ज वसूल करता है. जिसकी ब्याज दर ज्यादा हो सकती है. कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप वास्तव में सोचते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के योग्य हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए अन्यथा यह एक महंगा सौदा है. तो चलिए बिना समय बर्बाद किए सीधे विषय पर आते हैं. और जानते हैं Credit card kaise banaye?

See also  9 Money Saving Tips, पैसा कैसे बचाए |

Credit Card Apply Online 2022 – क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का तरीका

Credit Card कैसे बनाये? क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, पहले अपने कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अपने साथ रख ले. क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए किस डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है निचे में सूचि दी गयी है | 

What Document Are Required for Applying Credit Card 

  • Identity proof ( Aadhar Card, Voter id etc. )
  • Passport Size ( Photo ) 
  • Income tax return Receipt or Fix deposit in your account.
  • Pan Card 

यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके हैं चलिए जानते है।

  • Offline (Bank जाकर आप अप्लाई कर सकते है)
  • Online (बैंक की वेबसाइट या क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट जैसे Bankbazaar से)

ऑफलाइन तरीके से आप बैंक जाएं और क्रेडिट कार्ड सेलर या एजेंट से बात करें. सभी योजनाएं देखें और अपने अनुसार सही चुनाव करें. फिर उनसे क्रेडिट कार्ड फॉर्म लें उसे भरें और उसमें आवश्यक दस्तावेज Attach करें और बैंक में जमा करें. अब अगर आपने बैंक के नियम और शर्तें पूरी कर ली हैं तो कुछ समय बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.

तो चलिए अब हम क्रेडिट कार्ड बनाने की ऑनलाइन पर्क्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं. यहां हम आपको BankBazaar वेबसाइट से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना सिखाएंगे. तो आइए बैंकबाजार से स्टेप बाय स्टेप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना सीखें।

See also  How To Invest in stock Market - स्टॉक मार्किट में कैसे निवेश करे

अन्य पढ़े :- 

Bankbazaar Credit Card Apply Online 2022

Step 1. Bankbazaar की वेबसाइट पर जाये

Step 2. अब Bankbazaar के होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे – Loan, Card, Insurance, Investment, Check Free Cibil Score, आदि. क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, कार्ड पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड का चयन करें।

 


Step 3. अब Credit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपसे आपके Area Pincode पूछा जायेगा वो फिल करके आगे बढे | 

नोट : दोस्तों अपना Type Of Employment चुनने के बाद. पिनकोड दर्ज करे | 

Credit Card online apply kaise kre

Step 4. अब आप अपना Mobile नंबर दर्ज करे और I Authorize पर टिक करे और सबमिट पे क्लिक करे |

How to apply credit card in hindi

Step 5. सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आप अपना पर्सनल डिटेल्स फिल करे जैसे, नाम, ईमेल, आदि |

Credit Card kaise banwaye

Step 6. अब आपके फ़ोन पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करे और सबमिट करे | 

Credit Card kaise banwaye

Step 7. फिर आपको अपना पूरा पता डालने के बाद Save Address पर क्लिक करना होगा | 

Credit Card online apply kaise kre

Apply Credit card Online By Bankbazaar 

Step 8. Save Address पर क्लिक करते ही आपके सामने Offers दिख जायेगा अगर आप Credit card के लिए eligible होते है तो आपको बहोत सारे क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन भी दिख जायेगा अपने हिसाब से कार्ड सेलेक्ट करके आप उस कार्ड को घर मंगा सकते है | 

apply credit card by bankbazaar

Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे नाम, पता, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ये सब फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे. 2 या 3 दिन में आपको बैंक कर्मचारी द्वारा कॉल किया जाएगा और आपसे एड्रेस वेरिफिकेशन लिए पूछा जाएगा उससे पहले आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि तैयार रख ले | 

See also  PNB Bank Account Opening Online - PNB बैंक अकाउंट कैसे खोले.

उम्मीद है कि आप जानते हैं कि यह पोस्ट क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें? अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है, अगर आपको अभी भी जानकारी की कमी महसूस होती है तो इस पोस्ट को फिर से पढ़ें। अंत में मैं आपके साथ एक और बात शेयर करना चाहूँगा, जो बहुत महत्वपूर्ण है, अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं। तो इसके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करें, हमारे अलावा और भी पोस्ट पढ़ें।

अन्य पढ़े :- 

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आसानी हो जाएगी क्योंकि इसमें क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के कितने तरीके हैं Credit Card Bank Bazaar से कैसे अप्लाई करें उन सभी के ऊपर डिटेल्स में बताई गई है | 

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

Band Bank Account Chalu Kaise Kare

बंद बैंक अकाउंट चालू कैसे करें ( Band Bank Account Chalu Kaise Kare )

Band Bank Account Chalu Kaise Kare: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *