iPhone का मालिक कौन है?
Apple दुनिया भर में एक फेमस नाम है जिसे कौन नही जानता है. सायद आप सोच रहे होंगे की कही खाने वली Apple की तो बात नही चली रही है बिलकुल नही मै उस Apple की बात कर रहा हु जो iphone की ब्रांड है Apple जो मोबाइल टेक्नोलॉजी में धूम मचा रखी है पिछले कई सालो से. तो आज हम बात करने वले है की iPhone का मालिक कौन है और ये Apple किस देश की कंपनी है तो चलिए शुरू करते है.
Apple कंपनी एक ब्रांड है जो पुरे दुनिया भर में इसकी प्रोडक्ट लोग बहोत इस्तेमाल करते है चाहे वो मोबाइल हो या Mackbook हो या फिर किसी प्रकार का गेमिंग लैपटॉप हो. Apple की हर वो प्रोडक्ट आपको महंगी दिखेगी क्युकी इसकी खूबसूरती और एक्स्ट्रा फीचर और साथ ही साथ सिक्योर डिवाइस होता है जिसे हैक कर पाना थोड़ा कठिन होता है. इसीलिए ये कंपनी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय बनी हुए है लोगो के बिच.
अगर आप इस ब्रांड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े ताकि आपको आगे चलके पता चल सके की iPhone का मालिक कौन है और Apple किस देश की कंपनी है, iPhone कंपनी को किसने बनाया. ये सारे सवाल का उत्तर आपको इस आर्टिकल्स में मिलेगा तो चलिए जानते है.
iphone क्या है
iphone एक apple की कंपनी जो Apple के द्वारा बनाया गया था ये एक स्मार्ट फ़ोन है और साथ ही साथ ये Computer, Laptop , Camera, Charger इत्तियादी बनाते है ये फ़ोन IOS OPRATING सॉफ्टवेर के मदद से रन करता है |
एप्पल क्या है
Apple दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है जो iphone, Computer, Laptop, Mackbook जैसी प्रोडक्ट बनाती है ये विंडो फ़ोन की गैजेट भी बनाती है ये कंपनी प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए पुरे दुनिया भर में जानी जाती है इसकी बनी हुए हर वो प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय होता है.
दुसरे कंपनी के मुकाबले ये काफी बेहतर और स्मूथ है इनकी हर वो स्कील्स कमाल की होती है. जो की ये अपने Oprating सिस्टम को मैनेज करने के लिए करते है. टेक्नोलॉजी के मामले में ये कंपनी काफी आगे है और लोकप्रिय है.
iphone की कंपनी एप्पल की स्थापना कब हुई थी और किसके द्वारा की गयी थी
Apple कंपनी की स्थापना दो लोगो के द्वारा किया गया था. स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्निएक और रोनाल्ड वेन एक साथ मिलकर सन 1 अप्रैल 1976 में की गयी थी Apple कंपनी को खरा करने के लिए उनलोगों का बहोत ही मुख्य योगदान था इसीलिए वो एक बहोत ही महत्वपूर्ण अधिकारी थे |
स्टीव जॉब्स ने बहोत कड़ी मेहनत करके इस कंपनी की नीव रखी थी और वो अपने बनाये गये हर प्रोडक्ट पे अच्छे से नज़र रखते थे और साथ ही साथ उनके साथ काम करने वाले लोग सभी मेहनत और लगन के साथ काम करते थे.
वे अपने Quanitity से ज्यादा अपने Quality पे ज्यादा फोकस करते थे और जो भी प्रोडक्ट बनती उन्हें Quanitity से कोई मतलब नही रहता था वो सिर्फ और सिर्फ Quality पे फोकस करते थे चाहे mackbook बनाना हो या फिर USB व आइपॉड के स्टैंडर्ड. इन सभी चीजों को बनाने में उनका ही हाथ रहता था.
और इसी वजह से दुनिया भर में Apple की प्रोडक्ट्स मशहूर है और काफी महंगी भी है और पुरे दुनिया भर में इनके प्रोडक्ट उपलब्ध है और तो और ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जो कुछ लोगो का सपना होता है की मेरे पास apple की प्रोडक्ट की कोई भी चीज़ हो क्युकी apple की सौकीन काफी लोग है इस दुनिए में और यही वजह है की apple की प्रोडक्ट पुरे दुनिया में लोकप्रिय है.
लेकिन ये बहोत ही दुःख की बात है की आज हमारे बिच स्टीव जॉब्स नही है उनकी मृत्यु पैन्क्रीऐटिक केंसर के कारण 5 अक्टूबर 2011 को हो गयी थी.
iphone कंपनी का मालिक कौन है
हलाकि आप सब जान गये होंगे की iphone के मालिक स्टीव जॉब्स है लेकिन उनकी मृत्यु के बाद ठीक उसी समय टीम कुक के ऊपर सारा कारोबार आ गया.
अगर हम टीम कुक के बारे में बात करे तो वो अभी फ़िलहाल कंपनी के CEO के पोजीशन पे काम करते है साथ ही साथ वो इस कंपनी के मालिक भी है अगर हम बात करे तो टीम कुक US securities and exchange commission (ASC) के अधर पे सबसे बड़े SHAREHOLDERS है.
Apple कंपनी कैसे शुरू की गयी
इस कंपनी की शुरुवात सन 1976 में की गयी थी इस apple कंपनी की प्रोडक्ट्स ANDROID, IOS, MACKBOOK, LAPTOP, COMPUTER और WINDOWS है, इसे बनाने से पहले ये कंपनी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड अपने बहोत सारे प्रोडक्ट लांच की थी.
Apple Company किस देश की है
Apple एक अमेरिका देश की कंपनी है और इसे स्टीव जॉब्स के द्वारा शुरू किया गया था और ये अमेरिका के ही निवासी थे और उन्होंने अमेरिका में इस कंपनी की नीव रखी थी इसीलिए ये माना जाता है की ये apple कंपनी अमेरिका देश की है लेकिन इसका Headquarter क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में हैं|
आज अपने बहोत कुछ सिखा होगा की iphone का मालिक कौन है और ये Apple Company किस देश की है.
अगर आप इस तरह के आर्टिकल्स को पढना पसंद करते है तो निचे कमेंट करके ज़रूर बताये ताकि अगला पोस्ट इसी से रिलेटेड लाये.
अन्य पढ़े :-