Meaning Of Blogging In Hindi – ब्लॉग्गिंग क्या होता है
Meaning Of Blogging In Hindi : दोस्तों आज के टाइम में सभी के पास स्मार्ट फ़ोन होता ही है और ज़्यादातर लोग इन्टरनेट पे ही कनेक्टेड रहते है और लोग तरह तरह टॉपिक सर्च करते रहते है जिनका जैसा टॉपिक है वैसे सर्च करते है |
यदि आप भी इन्टरनेट से जुड़े रहते है तो आपने 100 % Blog के बारे में ज़रूर सुना होगा की Blogging और Blogger किसे कहते है तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स में हम जानेंगे की ब्लॉग्गिंग क्या होती है और ब्लॉगर किसे कहते है और ब्लॉग क्या होता है. और साथ में यह भी जानेंगे की Blog से पैसा कैसे कमाते है |
क्या ब्लॉग्गिंग करने के लिए किसी Qualification की आवश्यकता है और यदि हम ब्लॉग से पैसे कमा सकते है तो कितना कमा सकते है | इस आर्टिकल्स में सभी के ऊपर विस्तार से बताया गया है | इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक ज़रूर पढ़े |
यह भी पढ़े – एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या प्रोसेस है
ब्लॉग्गिंग का मतलब क्या होता है – What Is Meaning Of Blogging In Hindi?
Meaning Of Blogging In Hindi: अगर हम सरल शब्दों में बात करे तो Blog Ka Meaning होता है ( What Is Meaning Of Blogging In Hindi ) अपने Expriences, Ideas, Knowledge या किसी भी जानकारी को लिखकर इन्टरनेट माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचना ब्लॉग कहलाता है आप इसे एक तरह का डायरी कह सकते है | जिसमें आप अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते है |
दोस्तों पहले ज़माने के लोग किसी भी चीज़ को लिखने के लिए वे अपने साथ एक Notebook रखा करते थे | मान लीजिये कोई डॉक्टर है या lawer है या फिर Writer है, तो वे सभी आर्टिकल्स अपने Notebook में लिखते थे | ये सब लोग अपने Expriences notebook में लिखा करते थे और साथ ही जो उनके पास नॉलेज होती वो भी लिखा करते थे |
यह भी पढ़े – एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या प्रोसेस है
लेकिन आज के टाइम में वैसा नही है | जैसे जैसे इन्टरनेट का use बढ़ रहा वैसे वैसे लोग डिजिटल होते जा रहे है | वैसे मान लीजिये कोई प्रोफेशनल है जो सारी चीज़े वे लिखते है अपना Idea और Expriences जो Blog के द्वारा लोगो तक पहुचती है तो उसे हम Blogger कहते है | कोई भी पोस्ट लिखने के बाद वे उस लिखे हुए पोस्ट को Publish करते है | तो वे ब्लॉगर कहलाते है |
दोस्तों अगर आप एक Successful blogger बनने के लिए सोच रहे है तो इस आर्टिकल्स में उन सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है जिसे Step By Step फॉलो करके आप एक Successful blogger बन सकते है | और बहोत सारा पैसा भी कमा सकते है |
नए ब्लॉगर किस टॉपिक ( Niche ) पे ब्लॉग बनाकर जल्दी Grow कर सकते है
- Product Review Blog
- Make Money Online Blog
- Health Niche Blog
- Education Blog
- Story Writing Blog
- Agriculture Blog
- Event Blog
- Tutorial
- Motivational Blog
ऊपर दिए गये Topics ( Niche ) में से कोई एक चुनकर आप उस पर ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है | जिससे फ्यूचर में आपको अच्छा खासा response देखने को मिलेगा |
दोस्तों अब चलिए जानते है की Blogging और Blogger में क्या अंतर होता है |
Meaning Of Blogging In Hindi
Blogger: किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखकर उसे publish करना और पूरी तरह से ब्लॉग को Maintain रखना या फिर उस वेबसाइट को समय समय पे अपडेट करना वैसे लोगो को Blogger कहते है |
Blogging: किसी भी टॉपिक के ऊपर लिखकर उसे पब्लिश करना और समय समय पे पोस्ट लिखते रहना और उसे साथ ही साथ अपडेट करते रहना यानी जो blogger होते है वही Blogging करते है |
Free Blog Kaise Banaye 2021 – फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये बिना डोमेन और होस्टिंग के
दोस्तों Lockdown के बाद बहोत से लोगो ने अपना रोज़गार खो दिया है और वे लोग काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे है तो वैसे लोगो के लिए ये फ्री ब्लॉग वेबसाइट सबसे बेस्ट रहेगा क्युकी यह ब्लॉग वेबसाइट Blogger के द्वारा फ्री में बनता है | और जो लोग बेरोजगार हो गये है उनके लिए ये बहोत बड़ी Opportunity रहेगी क्युकी अगर आप इस्पे समय देते है तो कुछ दिन के बाद आपकी Earning बहोत अच्छी खासी होने लगेगी |
तो चलिए जानते है की फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है और क्या क्या स्टेप्स को फॉलो किया जाता है और इसमें हम ये भी जानेंगे की Blogger पे बनाने के क्या क्या फायदे है |
दोस्तों निचे बताए गये steps को फॉलो करके अपना फ्री ब्लॉग वेबसाइट शुरु करे |
1 . Create Your Gmail
आज कल सभी के पास Gmail अकाउंट होता है | जिनके पास नही है और वे gmail अकाउंट बनाना नही जानते है तो आप गूगल में जाके सर्च कर सकते है की कैसे gmail अकाउंट बनाया जाता है या फिर आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट अपना gmail अकाउंट बना सकते है – Click Here
2 . Blogger Website पे जाये
ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogger की वेबसाइट पे आना होगा → Blogger फिर उसके बाद आपको Sign Up करके आपको अपने ब्लॉग का title देना है | कुछ भी नाम दे सकते है अपने हिसाब से |
3 . Display Name चुने
Title चुनने के बाद अब आपको एक डिस्प्ले नाम चुनना है तो चलिए आप अपने हिसाब से चुन ले जो नाम आपको अच्छा लगे | उसके आपको Finish पे क्लिक करके आगे बढ़ना है
4 . Blogger Dashboard
अब आपके सामने blogger की डैशबोर्ड खुल जाएगी | तो चलिए अब जानते है की ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है |
5 . Blogger में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे
दोस्तों आपको New Post के आइकॉन पे क्लिक करना है फिर आपके सामने लिखने का ऑप्शन खुल जायेगा जहा से आप चाहे तो किसी भी टॉपिक के ऊपर लिखर पोस्ट को पब्लिश कर सकते है | जैसे की निचे image में लिखा गया है |
6 . View Blog Website
दोस्तों आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट कुछ इस तरह दिखाई देगी | ये एक सिर्फ डेमो वेबसाइट है लेकिन आप चाहे तो इससे बेहतर बना सकते है इसमें theme बहोत सारे दिए गये जो अपने हिसाब से लगा सकते है |
उम्मीद करता हूँ की आप जान गये होंगे की कैसे फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाते है और इसमें पोस्ट लिखकर कैसे पब्लिश किया जाता है | तो दोस्तों अब जानेगे की इनके फायदे क्या क्या हो सकते है | जब हमारे ब्लॉग साईट पे लोग आना शुरू कर देंगे तब हम कैसे इससे पैसा कमा सकते है तो आईये जानते है |
दोस्तों अगर आपके वेबसाइट पे 3 k से लेके 4 k के बिच में per day का page view होने लगता है तो आप विश्वास नही करेंगे आप तक़रीबन 1 लाख की महिना कमाने लगेंगे | ऐसे बहोत सारे blogger है जो महीने के 5 से 10 लाख कमाते है | example के लिए आप इस वेबसाइट को चेक कर सकते है → hindime.net
तो चलिए अब बात करते है की ब्लॉग बनाकर पैसा कैसे कमाते है
ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए – How Do Beginner Blogs Make Money?
ऊपर में आप जान गये होंगे | की एक ब्लॉग वेबसाइट बना कर आप महीने के लाखो कमा सकते है | यह बिलकुल सच है लेकिन ऐसा भी नही है की आप रातो रात लखपति बन जाये | आपको इतना पैसा कमाने के लिय इसमें समय देना होगा | जिसके बाद आप हजारो लाखो कमा सकते है हम आपको ब्लॉग से पैसे कमाने का कुछ तरीके बताएँगे जो इस प्रकार है |
ब्लॉग से Google Adsense के द्वारा पैसा कैसे कमाए
ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और सबसे आसान तरीका है कि आप अपने Blog पर Google Adsense ads लगायें, इसके लिए आपको सबसे पहले Google Adsense से Approval लेना होगा |
Google Adsense से Approval मिलने के बाद | आप उनके द्वारा दिए गए विज्ञापनों को अपने ब्लॉग पोस्ट पर लगा कर बड़े ही आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकते है | जो अमाउंट $ 100 डॉलर हो जाने पर गूगल सीधे अकाउंट में भेज देती है |
दोस्तों Google adsense सभी blogger इस्तेमाल करते है पैसे कमाने के लिए क्युकी ये सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है जो काफी अच्छी payout देती है जो औरो के मुकाबले काफी अच्छा साबित होती है | आप ब्लॉग से उतना ही पैसा कमा सकते है जितना की आपके ब्लॉग पोस्ट पे ट्रैफिक आता है तो आप कोशिश यह करे की जितना ज्यादा हो सके आप डेली बेसिस पे पोस्ट डालते रहे है keyword रिसर्च करके ताकि आपकी पोस्ट की रैंकिंग की चांसेस बढ़ जाये|
Blog से Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है की Affiliate Marketing क्या है | तो दोस्तों यह माना जाता है की आप Affiliate Marketing से कई गुना ज्यादा कमा सकते है जितना की कोई google adsense से नही कमा पते | और इसका use ज्यादातर बड़े Blogger ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए करते हैं।
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ऐसे बहुत कम माध्यम उपलब्ध हैं जिनमें Google Adsense को सबसे बेहतरीन माना जाता है लेकिन Affiliate Marketing के लिए हजारों प्लेटफॉर्म Available हैं।
जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के अनुसार या अपने ब्लॉग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सामान बेच सकते हैं और घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, तो दोस्तों आज ही जान ले की ब्लॉग क्या है और ब्लॉग्गिंग कैसे करते है |
Blog Meaning In Digital Marketing – Digital Marketing क्या है
आज इंटरनेट का जमाना है इसलिए आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए जिसके लिए ब्लॉग और वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है इसलिए अगर आप एक सफल ब्लॉग बनाते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं। और आप ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं।
वैसे तो Digital Marketing से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, इसलिए यह आप परDepend करता है कि आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपने ब्लॉग का Use करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।
बहुत से व्यक्ति अपनी Website और ब्लॉग की सफलता को लोगों को दिखाकर खुद का एक कोर्स बनाते हैं और अपने ब्लॉग के जरिये से इसे प्रमोट करके खूब सारा पैसा कमाते है, इसी तरह आप बहोत तरीके से पैसा कमा सकते है |
Sponsored Post Article In Blog
जब आपका ब्लॉग बहुत प्रसिद्ध हो जाता है और आपके ब्लॉग पर लाखो में ट्रैफिक आने लगती है तब आपको sponser मिलना शुरू हो जाता है | दुनिया भर के कई बड़ी कंपनी आपसे contact करती है अपने Services या product को प्रमोटे कराने के लिए जिससे आपको अच्छा खासा कमाई होने लगती है |
हालांकि इन चीजों को हिंदी ब्लॉग पर लाना मुश्किल है, लेकिन अगर आप अंग्रेजी ब्लॉग बनाकर काम करते हैं तो कंपनियां खुद आपसे संपर्क करती हैं, तो इस तरह से आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Reffer & Earn Program In Blog
आज के दौर में हर कंपनी Refer and Earn program चलती है अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रमोटे कराने के लिए जिससे लोगो को कुछ पैसा मिलता है हर जोइनिंग पे और साथ ही साथ कंपनी की ग्रोथ भी होती है |
इस तरह आज मार्केट में हजारों ऐप्स मौजूद हैं, आप अपने ब्लॉग के जरिए इन ऐप्स के बारे में लिखकर पैसे कमा सकते हैं, साथ ही लोगों को जानकारी भी दे सकते हैं,
क्योंकि ये ऐप अक्सर सर्च इंजन पर सर्च किए जाते हैं, इसलिए यहां से आपको ब्लॉग ट्रैफिक भी मिलता है और साथ ही आप Google Adsense और Refer और Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग बनाने के क्या फायदे है
आप यह अंदाज़ा भी नही लगा सकते है कि अगर आप ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको इतने सारे फायदे होते हैं, जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक अपने काम का खुद का बॉस होते है | आप जब चाहें तब काम करते हैं, कोई आपको ऑर्डर नहीं देता।
चूंकि आप इस काम को ऑनलाइन करते हैं, इसलिए आपको किसी ऑफिस की जरूरत नहीं है, सिर्फ आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीदने की ज़रूरत पड़ती है, जिसकी कीमत बिजनेस के लिए ऑफिस के किराए से काफी कम होती है।
ब्लॉग से आप न सिर्फ हजारों-लाखों पैसे कमा सकते हैं बल्कि इसके जरिए आप मशहूर भी हो सकते हैं, बहुत से लोग पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं और साथ ही आपको लोगों की मदद करने के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। यह सबसे बेहतरीन काम है।
अन्य पढ़े :-
उम्मीद करता हूँ आज आपकी सारी Confusion दूर हो गयी होगी यह जानकर की ब्लॉग्गिंग क्या होता है, ( Meaning Of Blogging In Hindi ) आशा करता हूँ की हमारे द्वारा दी गयी इस जानकारी से आपको थोड़ी बहोत ज़रूर मदद मिली होगी |
अगर आप चाहते है की मै और भी इसी तरह का आर्टिकल्स लाता रहूँ तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और यह पोस्ट आपको कैसे लगा यह भी बताए और दोस्तों आप अपने फ्रेंड्स को ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें भी मालूम हो की आखिर ब्लॉग्गिंग क्या होता है और इसका हिंदी में ( Meaning Of Blogging In Hindi ) क्या Meaning होता है |