National Scholarship Portal – How To Apply For National Scholarship 2022
हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आज की इस आर्टिकल्स में आप जानेंगे की National Scholarship Ke Liye Online Form Kaise Bhare दोस्तों अभी फ़िलहाल में ही अपडेट निकल कर आयी है की आप सब को Scholarship दिया जायेगा किन लोगो को Scholarship दिया जायेगा आईये जानते है |
Scholarship किसे दिया जायेगा और कब दिया जायेगा ये जानने से पहले कुछ ज़रूरी बाते जान लेते है दोस्तों क्या आप भी उन में से एक है जो रात दिन किसी Cafe का चक्कर लगाते है Scholarship Form Bharne के लिए तो इस आर्टिकल्स में अच्छे तरह से बताया गया है की स्कालरशिप फॉर्म कैसे भरे (Online Scholarship Form Kaise Bhare ) तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़े तभी आप जान पाएंगे की National Scholarship Scheme क्या है और कैसे अप्लाई करे |
स्कालरशिप किन लोगो को दिया जायेगा – Who Is Eligible For Scholarship 2022?
जो बच्चे 10th में पढ़ रहे है या फिर 10th में पास कर चुके है और उनकी Admission 11th या 12th में है वैसे बच्चे Scholarship के लिए Eligible है दोस्तों मै इंडिया के सभी स्कूल और कॉलेज की बात कर रहा हूँ जहा धर्ल्ले से Form Fill Up का प्रक्रिया जारी है वैसे में आप अपने सभी Documents को रेडी करके रखे क्युकी आगे मै आपको बताने वाला हूँ की क्या है पूरी प्रोसेस national scholarship (NSP) पाने के लिए आईये अब यह जानते है की इसकी Last Date कब तक की है ( National Scholarship Portal Last Date )
स्कॉलरशिप की डेट कब तक है – National Scholarship Portal Last Date
Fresh और Renewal दोनों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि समान है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए, केंद्र द्वारा Centrally-Funded Pre-Matric Schemes के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है। केंद्र द्वारा Centrally-Funded Post-Matric, Merit-cum और Top Class Scholarships के लिए समय सीमा 30 नवंबर 2021 तक है।
छात्रवृत्ति क्या है ? अक्सर पूछा जाने वाला सवाल तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप निचे दिए लिंक से PDF Download करके अच्छे से समझ सकते है की Scholarships क्या है और इसमें कौनसे स्टूडेंट्स Eligible होते है और पैसा कितने दिनों में आ जाता है अप्लाई करने के बाद और Online Scholarship Form Kaise Bhare इसके बारे में भी बताया गया है |
National Scholarship Portal Par Registration Kaise Kare – Registration For National Scholarship Portal
1 . Visit Website For Applying Online Scholarship Form – Scholarships.gov.in
National Scholarship Portal ( NSP ) पे अप्लाई करने से पहले आपको सबसे पहले New Registration करना होगा तो चलिए New Registration पे क्लिक करे और आगे की process करे |
2 . छात्रवृत्ति फार्म भरने के लिए क्या क्या चाहिए?
Online Scholarship Apply करने से पहले निचे दिए गये डाक्यूमेंट्स को रेडी कर ले |
Educational Documents Of Student
- छात्र का बैंक खाता संख्या और बैंक शाखा का IFSC कोड
- छात्र का आधार नंबर
- यदि आधार उपलब्ध नहीं है, तो संस्थान/विद्यालय से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र दे सकते है ( Bonafide Student Certificate )
- आधार नामांकन आईडी या फिर बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी दे सकते है
- यदि संस्थान/विद्यालय आवेदक के अधिवास राज्य से भिन्न है तो संस्थान/विद्यालय से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र ( Bonafide Student Certificate ) दे सकते है।
Note : प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए, जहां छात्रों का अपना बैंक खाता नहीं है, माता-पिता अपने स्वयं के खाते का विवरण प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, माता-पिता के खाता संख्या का उपयोग केवल अधिकतम दो बच्चों के छात्रवृत्ति आवेदनों के लिए किया जा सकता है।
3 . New Registration पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा उसे FILL कर ले |
FILL करने के बाद आपका National Scholarship Portal पे Registration हो जायेगा और आप back आके LOG IN पे क्लिक करके फॉर्म अप्लाई कर सकते है | आपका LOG IN ID MAIL पे और SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा |
4 . Registration करने के बाद LOG IN करे उसके बाद निचे दिए गये फॉर्म को देखते हुए आगे की फॉर्म FILL करे |
इस फॉर्म में मैंने अपनी DETAILS Fill कर रखी है तो आप अपने नाम और School या College की details को फिल करेंगे|
5 . Form Fill Up process complete करने के बाद आपको निचे में ऑप्शन दिख जायेगा की आप किस Scholarship के लिए Eligible है |
अगर आप 11th में है तो आप Post Matric Scholarship Choose करेंगे |
6 . अगर आपकी fees 50,000 से कम है तो आपको कोई Documents नही देनी होगी लेकिन अगर इससे ज्यादा है तो आपको ऊपर में बताया गया है की कौनसी documents की ज़रूरत पड़ती है Online Scholarship Apply करते वक़्त |
आपको दो काम जो सबसे ज़रूरी करनी होगी Bonafide Certificate Download करके College या school से verify कराना होगा और आपको Self Declartion की फॉर्म इस से लिंक से DOWNLOAD करके zerox निकाल कर FILL करके अपलोड करनी होगी DOWNLOAD SELF DECLRATION FORM
इसमें आपका नाम और पिता का नाम और ADDRESS और SIGNATURE करना होगा | ये सब करने के बाद आपको जो और भी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने को कह रहा है वो सारा अपलोड करके FINAL SUBMIT में क्लिक कर दे |
अन्य पढ़े :-
- NOC का फुल फॉर्म क्या है
- IIT Full Form In Hindi
- PHD का फुल फॉर्म क्या है
- Domicile Certificate क्या है
- Migration Certificate क्या है
आज आपने क्या सिखा की National Scholarship Ke Liye Online Form Kaise Bhare उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की स्कालरशिप किन लोगो को दिया जायेगा |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की National Scholarship Portal Par Registration Kaise Kare ( Registration For National Scholarship Portal ) और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए|