Pubg Owner Name And Country – PUBG Game का मालिक कौन है?
Pubg Owner Name And Country : हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूँ ठीक होंगे आज की इस आर्टिकल्स में आप जानेंगे की Pubg का मालिक कौन है और Pubg किस देश की कंपनी है और यह कब लांच की गयी थी दोस्तों यह एक ऐसा Pubg Game है जिसकी वजह से लोग इसका Addicted बनते चले जा रहे है और काम से ज्यादा इसे Priority दे रहे है दोस्तों कितनो के तो घर उज़र गये pubg के चलते है |
क्या Pubg Game समय के अनुसार खेलना उजित है जी हाँ pubg game अपनी जगह पे सही है लेकिन कुछ लोग इसका आदि हो जाते है जिसकी वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगर जाती है अगर आप किसी भी चीज़ को समय अनुसार इस्तेमाल करे तो उससे कोई नुकसान नही है लेकिन उसका आदि बन गये तो फिर कुछ भी हो सकता है तो अगर आप भी Pubg Lover है तो इस game को समय अनुसार ही खेले और पढाई के समय पढाई करे या फिर काम के समय काम करे |
चलिए अब जानते है की pubg का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है ( Pubg Owner Name And Country )
Pubg Owner Name And Country – PUBG Game का मालिक कौन है?
दोस्तों आप सब को बता दे की Pubg game इतना ज्यादा Famous हो चुकी है की दुनिया के लगभग सभी Game Lover इनके बारे में जानते है इस Game को लगभग हर प्लेटफार्म पे खेला जा रहा है चाहे वो pc हो या फिर Mobile हो आपके जानकारी के लिए बता दे की इस गेम को सन 2017 में Launch की गयी थी
जब यह Game लांच हुए थी तब इसने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस Game को मोबाइल में खेलना बहोत ज्यादा पसंद करते है इसीलिए यह Game मोबाइल में सबसे बेस्ट शूटिंग Game है इस game को सबसे पहले PC और XBOX पे लांच किया गया था लेकिन जैसे जैसे लोगो की DEMAND बढती गयी कंपनी ने मोबाइल के लिए भी Pubg Game लांच कर दी |
इस Game को फेमस होने के पीछे कई कारण है जिसकी वजह से यह Game बहोत कम समय में अपनी पकड़ बना ली और देखते ही देखते पुरे दुनिया में लोकप्रिय बन गयी इस गेम को अगर आप खेलते है तो इसमें कुछ भी कही पे भी हो सकता है इसलिए यह Pubg Game सारे Game Lover को अपनी ओर आकर्षित करता है
इस गेम को खेलने का जो असली मज़ा यह की गेम खेलते समय आप अपने फ्रेंड्स या फिर अन्य प्लेयर से बात कर सकते है हलाकि यह Game खेलना आसान नही है अगर आपको इस Game में जितना है तो आपको सबसे पहले अच्छी गेमिंग स्किल्स होनी चाहिए और साथ ही साथ किस्मत भी चाहिए |
Pubg Owner Name And Country
दोस्तों अब जानते है की pubg का मालिक कौन है ( Pubg Owner Name And Country ) इससे पहले यह जान लेते है की इस Game को किसने बनाया था जिससे आपको एक अंदाज़ा मिल जायेगा की मालिक कौन है और बनाने वाला कौन है दोस्तों इस Game को Brendan Greene और उनकी सारी टीमो ने मिलकर बनाया था और ये आयरलैंड के है उन्हें हमेशा से ही शूटिंग Game और बैटल Game खेलना बहोत अच्छा लगता था और दोस्तों इन्होने अपना कैरिएर गेमिंग में ही बना लिया|
Brendan Greene की पहली जॉब आर्मा 3 नाम के Game कंपनी में थी फिर उसके बाद इन्हें सोनी के Game King Of The Kill में काम करने का अवसर मिला इन्होने कई साल तक सोनी में काम किये फिर कुछ समय के बाद इनके काम करने के तरीके और हर चीज़ में सफल होना यह सब देखते हुए इन्हें साउथ कोरिया के तरफ से इन्हें एक मेल आया जो Bluhole Studio कंपनी के तरफ से था
Pubg Game किसने बनाया – Who Developed Pubg Game?
और इस मेल यह लिखा हुआ था की Brendan Greene के साथ और Bluehole की टीम के साथ मिलकर एक Pubg Game बनाना चाहती है फिर उसके बाद Brendan Greene यह मौका नही छोरा और तुरंत इन्होने साउथ कोरिया जाने का फैसला कर लिया वहा जाते ही इन्होने Lightspeed & Quantum, Krafton (Bluhole), PUBG Corporation टीमो के साथ मिलकर Pubg Game को Develop किया |
तो इस तरह से Pubg Game का जो Developer है Lightspeed & Quantum, Krafton (Bluhole), PUBG Corporation Company है और पब्लिशर की बात करे तो वो है Tencent Games (China) और VNG Game Publishing है दोस्तों इस Game में Brendan Greene डायरेक्टर और डिज़ाइनर के रूप में काम किया है |
अगर Pubg के मालिक की बात करे तो जो Game को Produce करते है वो है Chang han Kim और साथ ही साथ आप इसके डेवलपर Brendan Greene को भी मुख्य रूप से इस Game का मालिक मान सकते है |
आप सब की जानकारी के लिए बता दे की इस Game को बनाने में जो पैसा खर्च हुआ है वो सिर्फ Chang han Kim का हुआ है और इन्होने इस को Game को बना कर काफी अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है क्युकी इनकी कंपनी हर रोज़ करोरो रुपैय कमा कर दे रही है और आपके जानकरी के लिए बता दे की यह Pubg Game साउथ कोरिया की है |
Download Pubg Game
दोस्तों इंडिया में Pubg Game बैन होने के बाद ठीक वैसे ही इंडिया में दुसरे नाम से Pubg गेम को Develop किया गया है जो आप निचे की button पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ⇓
DOWNLOAD PUBG GAMEतो दोस्तों अब आप अच्छे तरह से जान गये होंगे की Pubg Game का मालिक कौन है ( Pubg Game Ka Malik Kaun Hai ) और यह किस देश की कंपनी है और इस गेम के असली owner कौन है |
अन्य पढ़े :-
आज आपने क्या सिखा की PUBG का मालिक कौन है ( Pubg Owner Name And Country ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की Pubg किस देश की कंपनी है |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की Pubg Game को किसने बनाया है और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए |