State Bank Ka Ifsc Code Kya Hai

भारतीय स्टेट बैंक आईएफएससी कोड नंबर क्या है. कैसे पता करे

State Bank Ka Ifsc Code Kya Hai: आज की इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच की आईएफएससी कोड कैसे पता करें. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता धारक है तो आपको कभी ना कभी आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती होगी. अगर आप किसी के अकाउंट में पैसा जमा कर रहे हैं तो वहां पर आपको अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ेगी |

यही बात आती है कि Ifsc Code किसी भी ब्रांच का 1 मिनट में कैसे पता करें. इस आर्टिकल में बेहद आसान तरीके से बताया गया है की कैसे किसी भी ब्रांच का आईएफएससी कोड पता करे इसलिए इसे अंत तक पढ़े | 

दोस्तों बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त आपको पासबुक दिया जाता है उसी पासबुक में आपकी आईएफएससी कोड भी लिखी होती है लेकिन मान लीजिए कि उस वक्त आपका पासबुक आपके पास नहीं है और आपको आईएफएससी कोड पता करना है |
यह भी पढ़े – Bank Manager की Salary कितनी होती है

तो ऐसे में आप किसी अन्य वेबसाइट का सहारा लेकर वहां से अपनी ब्रांच का आईएफएससी कोड प्राप्त कर सकते हैं. दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट है जो आपको किसी भी ब्रांच का आईएफएससी कोड बताने में मदद करता है. तो चलिए इन सभी चीजों को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आईएफएससी कोड पता करें |

भारतीय स्टेट बैंक आईएफएससी कोड नंबर कैसे पता करे 

  1. सबसे पहले आपको इंटरनेट पे यह ( bankifsccode.com ) सर्च करना होगा |
  2. उसके बाद इस वेबसाइट के होम पेज पे आ जाये | 
  3. अपने राज्य का नाम चयन करे |
  4. फिर अपने जिला का नाम चयन करे |
  5. उसके बाद उस जिले के अपने ब्रांच का नाम चयन करे | 
  6. ये सब सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने ब्रांच की आईएफएससी कोड दिख जाएगी | 

ऊपर में आप जान गये होंगे कि भारतीय स्टेट बैंक आईएफएससी कोड नंबर कैसे पता करे लेकिन अभी भी आपको कुछ चीजें क्लियर नहीं हुई है तो चलिए मैं आपको उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके स्क्रीनशॉट के द्वारा समझाने की कोशिश करता हूँ |

यह भी पढ़े – Bank Manager की Salary कितनी होती है

स्टेप 1 आप अपना गूगल ओपन कर ले उसके बाद वहां पे bankifsccode.com लिखें. आपकी सुविधा के लिए मैं उसकी ऑफिसियल साइट यहां पर दे रहा हूं ताकि आप इस लिंक पे क्लिक करके उनकी वेबसाइट एक्सेस कर सके |

 state bank ka ifsc code kya haiस्टेप 2 इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने बैंक और राज्य का नाम चुनना होगा फिर उसके बाद आप अपना District सेलेक्ट कर ले उसके बाद आपकी ब्रांच जिस जगह पर है उसका नाम सेलेक्ट कर ले फिर आपको आपके ब्रांच आईएफएससी कोड दिख जाएगी | 

 state bank ka ifsc code kya haiआज आपने क्या जाना कि State Bank Ka Ifsc Code Kya Hai और भारतीय स्टेट बैंक आईएफएससी कोड नंबर कैसे पता करे. दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल्स महत्वपूर्ण लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि कैसे हम किसी भी ब्रांच का IFSC CODE पता करते हैं दोस्तों अगर आपको इसी तरह का जानकारी और भी आगे चाहिए तो आप गूगल में Borntoblog.in सर्च करके इस वेबसाइट पे आ सकते है | 

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

How To Buy Bitcoin In India

How To Buy Bitcoin In India 2022 And Invest in Bitcoin Safely for Beginners

How To Buy Bitcoin In India 2022: Last Launches in 2009, Bitcoin has experienced meteoric …