एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या प्रोसेस है – Successful Blogger Kaise Bane?
आप इन्टरनेट पे एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर काफी अच्छी इनकम कर सकते है. और साथ ही साथ नाम भी कमा सकते है. आज के दौर में लाखो लोग इस काम को बहोत तेज़ी से कर रहे है. ये बहोत ही अच्छा पार्ट टाइम वर्क है. जिससे आप घर बैठे महीने के लाखो कमा सकते है. इस आर्टिकल्स में एक ब्लॉग कैसे शुरू करे ( Successful Blogger Kaise Bane) इसके बारे में अच्छे से बताया गया है |
Tips to Become a Successful Blogger↓
Join With Us Today And Start Live Chat.
You Can Call Us On 91100 81838 For More Details.
[contact-form-7 id=”6769″ title=”ज्वाइन ब्लॉग”]
1 . ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे ! How to Start A Blog Website.
Successful Blog शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक बात का ध्यान रखना होगा की आप ब्लॉग हिंदी में या इंग्लिश में शुरू करना चाहते है ! अगर आप ब्लॉग इंग्लिश में शुरू करना चाहते है तो काफी अच्छा रहेगा क्युकी ज़्यादातर पुरे दुनिया में लोग इंग्लिश ज्यादा जानते है इससे आपके ब्लॉग पोस्ट पे ज्यादा terrafic आने का चांसेस रहेगा ! अगर आपको इंग्लिश नही अति है तो आप हिंदी में भी ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है ये भी अच्छा रहेगा ! इससे भी अच्छी खासी users read करने आते है वेबसाइट पे !
और ये सब DECIDE करने के बाद आपको एक अच्छा टॉपिक चुनना पड़ेगा जिसपे आप ब्लॉग लिखना चाहते है ! जैसे Review, Blog, Entertainment, Finance, Bollywood, Movies. इत्यादी. और अगर चाहे तो आप और टॉपिक के लिए इन्टरनेट से जानकारी ले सकते है. आप एक हफ्ते में कम से कम 2 ब्लॉग ज़रूर लिखे ! बाद बाकि आपके ऊपर depend करता है.
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए किसी वेबसाइट से कॉपी न करे ऐसा करने से आपको ADSENSE APPROVAL नही मिलेगी और आपकी वेबसाइट ब्लैकलिस्टेड की जा सकती है Buy Best Hosting And Save Upto 80%
2 . होस्टिंग और डोमेन कैसे ख़रीदे !
डोमेन क्या होता है डोमेन एक एड्रेस होता है डोमेन आपको किसी एक वेबसाइट तक पहुचाने के लिए मदद करता है जैसे की borntoblog.in ये एक डोमेन है ! इस डोमेन को रजिस्ट्रेशन कराना होता है जिससे आपको इसके लिए फीस देनी होती है ! आप डोमेन Hostinger वेबसाइट से खरीद सकते है ! ये काफी secure वेबसाइट है डोमेन खरीदने के लिए इस्पे क्लिक करे क्लिक करने के बाद आप जिस नाम से वेबसाइट बनाना चाहते है उसे सर्च करे और अवेलेबल होने पर रजिस्टर कर ले Buy Best Hosting And Save Upto 80%
डोमेन रजिस्टर हो जाने पर आपको अब होस्टिंग की ज़रूरत पड़ेगी ! एक वेबसाइट को डिज़ाइन और उसमे feature डालने के लिए होस्टिंग की ज़रूरत पड़ती है और साथ में आप जैसा चाहे वेबसाइट बना सकते है ! होस्टिंग खरीदने के लिए एक सही होस्टिंग का होना बहोत ज़रूरी है आप इधर उधर का होस्टिंग कभी ना ख़रीदे इससे आपको स्लो स्पीड वेबसाइट पे देखने को मिल सकता है और बहोत तरह तरह की प्रॉब्लम.
जो मै होस्टिंग इस्तेमाल करता हु वो है hostinger जो काफी स्मूथ चलता है और सपोर्ट भी काफी अच्छा है इसमें आपको फ्री SSL CERTIFICATE मिलता है जो वेबसाइट की सिक्यूरिटी में चार चाँद लगा देती है ! इसे इनस्टॉल करने से ATTACKERS से बचा जा सकता है ! होस्स्तिंग खरीदने के लिए इस बटन पे क्लिक करे – Buy Best Hosting And Save Upto 80%
नोट: आप होस्टिंग खरीदने के साथ साथ डोमेन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है अगर आप Hostinger से होस्टिंग Buy करते है तो आपको फ्री में एक साल के लिए डोमेन मिल जाता है.
Web होस्टिंग कहा से ख़रीदे – How To Buy Best Web Hosting
आपके जानकारी के लिए बता दे की Borntoblog.in Hostinger की होस्टिंग इस्तेमाल करती है जो अन्य होस्टिंग से बेहतर साबित हुई है. अगर आप भी Hosting खरीदने के बारे में सोच रहे है तो मै आपको Hostinger की होस्टिंग लेने की सलाह दूंगा क्युकी इसमें आपको Domain Free में मिल जाता है और सबसे खाश बात यह है की इनकी Customers Support System काफी अलग है जब तक ये आपके प्रॉब्लम को solve नही करती है तब ये आपके साथ बने रहेंगे जो मुझे बेहद पसंद आई.
Web Hosting खरीदने के लिए आपको निचे की Button पे Click करना होगा ↓
Buy Hosting and Domain From Hostinger
3 . डोमेन को होस्टिंग से कैसे लिंक करे !
डोमेन को होस्टिंग से लिंक करने के लिए आपको उस वेबसाइट में लोग इन करना पड़ेगा जहा से आपने डोमेन रजिस्टर कराया है लोग इन करने के बाद आपको ऑप्शन में SERVER NAME दिख जायेगा वहा पे पहले वली सर्वर नाम को डिलीट करना होगा ! और अब आपको उस वेबसाइट पे आना है जिससे अपने होस्टिंग खरीदी है उस वेबसाइट में लोग इन करने के बाद आपको SERVER NAME ऑप्शन में जाना है और जो SERVER NAME लिखा है उसे एक एक करके कॉपी करे और डोमेन सर्वर नाम में पेस्ट करे दे ऐसा करते ही आपकी डोमेन नाम होस्टिंग से लिंक हो जाएगी इस प्रोसेस्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
4 . WORDPRESS इनस्टॉल कैसे करे !
WordPress एक स्क्रिप्ट होता है जिसे इनस्टॉल करके आप वेबसाइट को मैनेज करते है. वर्डप्रेस जैसा और भी अल्टरनेटिव है जैसे joomla इत्यादि. लेकिन जो सबसे बेस्ट है वो है वर्डप्रेस इसमें काफी सिंपल feature दिया गया है जिसे कोई भी बहोत ही आसानी के साथ मैनेज कर सकता है ! इन्टरनेट पे ज़्यादातर वेबसाइट वर्डप्रेस से ही बनी होती है इन्टरनेट पे 70% से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस से बनी हुई है WordPress कैसे इनस्टॉल करे ये आपको Cpanel में ऑप्शन दिख जायेगा ! इस process को विडियो में देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
5. Theme और Plug In कैसे Install करे
वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको अब थेम इनस्टॉल करना होगा जिससे आपके वेबसाइट को अलग अलग लुक दे सके ! आप अपने टॉपिक के अनुसार सही थेम का चुनाओ करे ताकि आपको ब्लॉग पोस्ट करने में कोई दिक्कत न आये ! wordpress में अलग अलग तरीके से कैसे थेम इनस्टॉल करे इस विडियो में पूरा process बताया गया है ! देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
6 . Articles कैसे लिखे क्या है सही तरीका !
आर्टिकल्स लिखेने के लिए आपको सबसे पहले केटेगरी बनाना होगा. जिस केटेगरी का पोस्ट है उसके नाम के अनुसार बनाना है. केटेगरी और पेज अलग होता है जिसमे आपको केटेगरी में कमेंट्स या पोस्ट लिखने का ऑप्शन मिलता है और वही पेज में आपको सिर्फ टर्म्स एंड कंडीशन और अबाउट उस लिखने का ऑप्शन मिलता है.
और टर्म्स एंड कंडीशन पेज ज़रूरी है adsense से approval लेने के लिए पेज और ब्लॉग पोस्ट बनाने के बाद अब आपको पोस्ट लिखनी है पोस्ट लिखने के लिए आपको टॉपिक के बारे में सोचना है जिस टॉपिक पे आप ब्लॉग लिखने चाहते है! इन्टरनेट पे आपको बहोत सारी टॉपिक मिल जाएगी ! पोस्ट को केटेगरी के अनुसार लिखे ताकि यूजर को खोजने में प्रॉब्लम न हो.
अगर आप पोस्ट लिखने चाहते है तो आप सिस्टम के वर्डपैड में लिख सकते है या फिर आप डायरेक्ट वर्डप्रेस के एडिटर में भी लिख सकते है और अगर बिच से आपको छोर के जाना चाहते है तो आप सेव as draft भी कर सकते है
ये सब करने के बाद आपको अब एक बहोत इम्पोर्टेन्ट प्लगइन की ज़रूरत पड़ेगी जो की SEO के लिए काम आता है ! YOAST SEO इसे इनस्टॉल क्र ले और सेटिंग में जाके CONFIGURE कर ले ! ये प्लग इन गूगल में पोस्ट रैंक कराने के लिए मदद करता है
इस process को विडियो में पूरा देखे. इसपर क्लिक करे
7 . Menu और Widgets कैसे लगाते है
मेनू क्या होता है . मेनू एक अलग अलग केटेगरी जिसमे पोस्ट लिखे हुए होते है मेनू पेज या केटेगरी पोस्ट हो सकते है ! सपने वेबसाइट पे देखा होगा की ऊपर साइड में अलग अलग मेनू बना होता जिसमे अलग अलग पोस्ट लिखे होते है ! और उस्सी तरीके से विजेट का भी वही काम है लेकिन विजेट हम किसी ADVERTISEMENT के लिए लगाते है या फिर किसी PARTICULAR पोस्ट के लिए !
मेनू कैसे बनाये . मेनू बनाने के लिए आपको Appearanceआ में जाना होगा वह आपको मेनू ऑप्शन दिख जायेगा मेनू ऐड करने के बाद आपको लोकेशन CHOOSE करना है की कहा पे आप अपने मेनू को शो करना चाहते है ये सब करने के बाद सेव कर ले ! और साथ ही विजेट का इस्अतेमाल अपने वेबसाइट पे तरह तरह के गूगल ADVERTISE पोस्ट के लिए भी लगाते है !
8 . अब आपको पोस्ट पे फोकस करना होगा !
सारी सेटिंग करने के बाद आपको अब पोस्ट लिखने की ज़रूरत है ! आप हफ्ते में कम से कम 2 पोस्ट लिखे. पोस्ट लिखने के लिए आप एक अच्छा सा टॉपिक चुन ले अगर टॉपिक का अंदाज़ा नही है तो आप इस वेबसाइट से टॉपिक उठा के लिख सकते है WIKKIHOW इस वेबसाइट पे बहोत सारीं केटेगरी का पोस्ट मिल जायेगा आप यहाँ से हिंट लेके अपने हिसाब से लिख सकते है ! नोट : किसी भी वेबसाइट का पोस्ट कॉपी ना करे इससे आपकी वेबसाइट रैंक नही करेगी
9 . Google Search Console में वेबसाइट को कैसे सबमिट करे !
अब आपको गूगल सर्च इंजन में वेबसाइट को सबमिट करना होगा जिससे आपके वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा TERRAFIC आ सके. कोई भी users अगर किसी भी टॉपिक पे सर्च करता है तो वो सबसे पहले गूगल में जाता है और वह से डायरेक्ट आपके पोस्ट पे आता है ! इसीलिए हमे गूगल सर्च इंजन साईट को सबमिट करना ज़रूरी है. गूगल सर्च कंसोल में डालने के लिए आपको नया अकाउंट क्रिएट करना होगा ! अकाउंट क्रिएट करने के लिए इस वेबसाइट पे आये CLICK HERE
XML SITEMAP को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना ज़रूरी है इससे आपकी लिखी हुए सारी पोस्ट को गूगल आटोमेटिक fetch करता रहेगा और गूगल सर्च इंजन में अपलोड होता रहेगा ! XML फाइल कहा मिलेगा . WORDPRESS के YOAST सेटिंग में जाके आपको अपना XML फाइल दिख जायेगा
10. GOOGLE ADSENSE का APPROVAL कैसे मिलेगा
वेबसाइट ब्लॉग बना कर एक बहोत ही अच्छा ऑप्शन होता है ADVERTISEMENT जिससे आप घर बैठे महीने के लाखो कम सकते है ऐसे बहोत सारी प्लेटफार्म है जो ऑफर करती है वेबसाइट ओनर को ad शो करने के लिए जिससे आपको EARNING होती है ! लेकिन गूगल ADSENSE सबसे बेस्ट है क्युकी दुसरे के मुकाबले ये साफ़ व सुथरा AD दिखाती है और पैसा भी काफी अच्छा खासा देती है !
अद्सेंसे से कैसे कमाई होती है ! अगर कोई ad पे क्लिक करता है या कोई विडियो को देखता अपने INTREST के ACCORDING उससे वेबसाइट ओनर को इनकम होती है ! ये इनकम फिक्स नही होता है ! ये देपेंद करता है यूजर पे की उस लिंक पे जाके यूजर ने क्या क्या एक्टिविटी की है !
गूगल ADSENSE से approval लेने के लिए आपको इस बातो का ख्याल रखना चाहिए ! नही तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट की जा सकती है !
- किसी भी policy का उलघन न करे
- 26 यूनिक आर्टिकल्स होनी चाहिए
- टर्म्स एंड कंडीशन पेज ज़रूरी है
- RESPONSIVE होना ज़रूरी है
- अम्प को इनेबल करे
- SSL सर्टिफिकेट को इनस्टॉल करे
- ब्लॉग का SITEMAP बनाये
- ब्लॉग वेबसाइट बना के पोस्ट लिखना है सिर्फ डोमेन पे ADSENSE एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगा