What Nupur Sharma Said On Prophet muhammad

Nupur Sharma के बयान पर नहीं थम रहा विवाद, BJP ने अपने प्रवक्‍ताओं को दी नसीहत

बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान को लेकर उठा विवाद अभी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक खाड़ी के कई देश इसे लेकर अपनी आपत्ति लगातार जताते जा रहे हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से भी हर आपत्ती का जवाब दिया जा रहा है लेकिन देश के भीतर भी कई ऐसे मुद्दे हैं जो लगातार इस विवाद को लेकर चल रहे हैं अगर बात करें मुंबई के नजदीक थाने की पुलिस ने शर्मा को नोटिस भेज करके बुलाया है इस पूरे मामले को लेकर शर्मा हाजिर हो यह कहा गया है |

What Nupur Sharma Said On Prophet Muhammad

Nupur Sharma News Hindi: 22 june को मुंबई पुलिस ने Nupur Sharma को आने के लिए कहा है और नूपुर के खिलाफ आपको बता दें कि मुंबई के पास पायधुनी में एक मामला दर्ज कराया गया है और नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र पुणे में भी इसी तरह का एक मामला दर्ज कराया गया और इसमें नूपुर के ऊपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है पैगंबर मोहम्मद ( Prophet muhammad ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी का यह सारा मामला है दिल्ली पुलिस की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने शर्मा को सुरक्षा दी है कि क्युकी शर्मा ने कहा था कि उनकी सुरक्षा को खतरा है |

और उन्हें जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है इसकी शिकायत भी उन्होंने दिल्ली पुलिस को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई थी अब अज्ञात लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है और 5 जून को बीजेपी ने 6 साल के लिए  प्राथमिकता से नुपूर को निलंबित कर दिया है. शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उनका यह निलंबन किया गया है और आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी ने नूपुर से किनारा कर लिया और उसके साथ-साथ नवीन कुमार चुके दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता थे और जिन्होंने नुपूर को समर्थन किया था ट्विटर पर उन्हें भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया |

बीएसपी प्रमुख मायावती: ने भी एक पूरे मुद्दे पर ट्वीट किया है उन्होंने कहा है कि देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं है यह मायावती ने कहा है  और आगे आपको बता दे की उन्होंने यह भी लिखा है की. बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए केवल उन को सस्पेंड करने से या निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उन्हें सख्त कानून के तहत जेल भेजना चाहिए यह मायावती ने कहा है |

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

E-Shram Card

E-Shram Card: Good news for e-shram card holders, second installment will be Transferred on this day, check your name like this

E-Shram Portal: There is good news for e-Shram card holders. The second installment to be …