Whatsapp Ka Malik Kaun Hai

Whatsapp का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है

Whatsapp का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है

Whatsapp एक जाना माना Chat Application है यह लगभग हर किसी के फ़ोन में Installed मिलेगा और दोस्तों फेसबुक के बाद जब इस Chat apps को लांच किया गया तो लोग इसे धर्ल्ले से डाउनलोड करना शुरू कर दिए जिससे देखते ही देखते यह कंपनी पुरे दुनिया में अपनी पकड़ बना ली बोले तो आप इस Whatsapp के बिना रह ही नही सकते है क्युकी अब whatsapp हर वो काम के लिए use किया जाने लगा है जो लोगो के बहोत काम आते है चाहे वो Office का काम हो या फिर कोई अन्य काम जी हाँ आज की इस आर्टिकल्स में यह जानेंगे की Whatsapp Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश की कंपनी है | 

चलिए सबसे पहले यह जानते है की whatsapp क्या है और यह कब लांच हुई थी |

Whatsapp क्या है

WhatsApp एक मुफ़्त Multiplatform Messaging App है जो आपको Video और Voice Calls करने Text Message भेजने और बहुत कुछ करने का अनुमति देता है आप इस Messaging App को मोबाइल डाटा या फिर वाई-फाई कनेक्शन के साथ इस्तेमाल कर सकते है Whatsapp के पास 2 अरब से अधिक Active Users है व्हाट्सएप उन मित्रों और परिवार के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है जो अपने देश से दूर रहते हैं और संपर्क में रहना चाहते हैं |

अब जानते है की व्हाट्सएप को कब लांच किया गया था 

Whatsapp कब लांच हुई थी – When Whatsapp Launched?

Jan Koum ने जनवरी 2009 में एक iPhone खरीदा और कुछ दिनों बाद उन्होंने App Store Open किया और उन्हें ये महसूस हुआ की क्यों न हम एक ऐसा Apps बनाये जो लोगो को एक साथ Connect करने में आसानी हो वह एक ऐसा ऐप बनाना चाहता थे जो यूजर्स को उसे Use करना बेहद आसान हो |

कौम ने एक्टन के साथ इस विचार पर चर्चा की और दोनों अधिक जानकारी के लिए Alex Fishman के पास जाने लगे। लेकिन आईओएस डेवलपर की मदद के बिना इस idea को Possible करना असंभव था। इसलिए, एलेक्स ने उन्हें एक रूसी डेवलपर, Igor Solomennikov से मिलवाया, जो RentACoder.com से संपर्क करने के बाद हुआ था |

हलाकि यह इतना आसान नही था, लेकिन उन्होंने कई अन्य सफल Entrepreneurs की तरह सफलता पा ली कौम ने आईओएस एप्लिकेशन को विकसित करने में सफलता हासिल की और 24 फरवरी 2009 को कैलिफोर्निया में ‘Whatsapp Inc को लांच कर दिया | 


अन्य पढ़े :- 


अब जानते है की व्हाट्सएप का मालिक कौन है 

व्हाट्सएप का मालिक कौन है – Who Is Owner Of Whatsapp?

Whatsapp Ka Malik Kaun Hai

व्हाट्सएप की स्थापना 2009 में हुई थी और इसे फेसबुक ने 2014 में 19 अरब डॉलर में खरीदा था Messenger Service और Instagram के बाद अब फेसबुक की सबसे बड़ी संपत्ति व्हाट्सएप है। और आप सबको पता ही होगा की Facebook के मालिक Mark zuckerberg है तो अब ( Whatsapp Ka Malik Kaun Hai ) Whatsapp के मालिक भी यही है लेकिन इनके पहले मालिक एक अमेरिकन Jan Koum थे जिन्होंने Whatsapp को 19 अरब डॉलर में Mark zuckerberg को February 2014 में बेच दिया था | 

Whatsapp एक दिन में कितना कमाता है

Whatsapp Ka Malik Kaun Hai

आपको यह जान कर थोड़ी हैरानी होगी की whatsapp इंडिया में हर रोज़ तक़रीबन 2 लाख रुपय कमाती है और पुरे दुनिया में 180 देश है तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की Whatsapp महीने में कितना कमाती होगी और यह Chat Apps लगभग 5 बिलियन से भी अधिक लोगो के फ़ोन में Install है | 

व्हाट्सएप्प पर रोज कितने मेसेज भेजे जाते हैं

Whatsapp पे हर रोज़ तक़रीबन 600 करोड़ Message भेजे जाते है यह शब्द सुनकर आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन दोस्तों यही इसकी सचाई है और दोस्तों आप इससे भी अंदाज़ा लगा सकते है की सुबह Whatsapp खोलते ही गुड मोर्निंग Message की भरमार लग जाती है और हर किसी को रिप्लाई देना Possible नही होता है | 

क्या Whatsapp को Hack किया जा सकता है – Can Be Whatsapp Hacked?

Whatsapp को हैक कर पाना इतना आसान नही है लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दे की दुनिया में ऐसे कई Expert Hacker है जो हर चीज़ Hack करने का दावा करता है ऐसे में Whatsapp को हैक करना उनके लिए कोई बड़ी बात नही है तो सबसे पहले अपने whatsapp को चेक करे की कही आपकी Whatsapp की Access किसी और के पास तो नही है | 

सबसे ज्यादा Google में सर्च होने वाला Keywords 

  • Whatsapp Status
  • Whatsapp web login
  • Online whatsapp
  • Status whatsapp
  • Whatsapp Web
  • Whatsapp apk
  • Dp for whatsapp
  • Whatsapp web scanner

अन्य पढ़े :- 

आज आपने क्या सिखा Whatsapp का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की Whatsapp एक दिन में कितना कमाता है और Whatsapp क्या है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की Whatsapp Ka Malik Kaun Hai और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए |

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

spacex kya hai

SpaceX क्या है और यह किसकी कंपनी है | Who Is Founder Of SpaceX?

SpaceX क्या है और यह किसकी कंपनी है | Who Is Founder Of SpaceX? SpaceX …