About Crow In Hindi

About Crow In Hindi – कौआ के बारे में जानकारी

About Crow In Hindi – कौआ के बारे में जानकारी

About Crow In Hindi : आज की इस आर्टिकल्स में आप कौआ के बारे जानेंगे और साथ ही साथ यह भी जानेंगे की इसकी करवी आवाज़ सुनकर लोग इसे क्यों भागते है क्या यह आवाज़ किसी मनुष्य जीवन में आने वाली कसी घटना का संकेत होता है | दोस्तों आप सबको बता दे की अगर कौआ को किसी खतरे का अहसास होता है तो यह अपने साथी को अपने कठोर आवाज़ में काँव काँव करके सुचना देता है

हलाकि इसका मतलब मनुष्य कुछ और समझ लेते है जैसे की अगर कोई कौआ छत पे काँव काँव करे तो लोग डर जाते है और वे सोचने पे मजबूर हो जाते है की कही मेरे साथ कोई दुर्घटना न हो जाये |

कौआ की कठोर आवाज़ सिर्फ और सिर्फ अपने साथी को सुचना देना होता है न की कसी प्रकार का मनुष्य के जीवन में संकोच लाना इसकी आवाज़ से मनुष्य जीवन में कोई खतरा नही होता है यह केवल और केवल सुन सुनाई बाते है जो पहले ज़माने के लोग किया करते थे | 

Crow In Hindi

1 . दोस्तों कौआ की आवाज़ बहोत ही कठोर होती है और ये सिर्फ काँव काँव करती रहती है जब इसे किसी खतरे का अहसास होता है |

2 . कौआ का कलर काला होता है बिलकुल कोयल की तरह लेकिन दोनों में जमीन आसमान का फर्क है कोयल की मीठी आवाज़ होती है |

See also  IIT Full Form In Hindi, IIT क्या हैं

 3 . कौआ सबसे ज्यादा कसी मरे हुए जिव की मांस खाता है जिससे पर्यावरण साफ़ रहती है और इसे हम सब सफाई कर्मी का एक हिस्सा भी मानते है |

4 . कौआ के पंजे बहोत ही मज़बूत होती है जिससे वो पेड़ो पे बहोत आसानी से जकर कर बैठ जाती है कौआ की पंख उसे  उड़ने में मदद करती है और इसके पास एक मज़बूत चोच भी होती है |

5 . दोस्तों कौआ अक्सर झुंड में पाए जाते है इसे जब भी खतरा अहसास होता है तो यह अपने कठोर आवाज़ से काँव काँव करने लगती है जिससे दुसरे कौआ को खतरे की सुचना मिल जाती है | 

6 . कौआ को हम सब एक तरह से बुद्धिमान पक्षी भी कह सकते है क्युकी यह चुप चोरी से कही से भी खाने की चीज़े उठा ले जाता है और यह कभी कभी बच्चो के खाने की थाली में से भी खाना उठा ले जाता है 

6 Lines On Crow In Hindi – Essay On Crow Bird In Hindi

About Crow In Hindi

1 . विश्व का सबसे छोटा कद का कौआ मैसिस्को में पाया जाता है और इसकी वजन केवल 40 GRAM का है और विश्व का सबसे बड़े कद का कौआ इथोपिया में पाया जाता है जिसकी वजन 1.5 किलो और लम्बाई में तक़रीबन  65 सेंटीमीटर का होता है | 

2 . दोस्तों लोगो को यह मानना है की अगर कही पे कौआ काँव काँव करे तो वो एक खतरे का संकेत है लेकिन यह सिर्फ सुन सुनाई बाते है जैसा की मैंने ऊपर बताया | 

Crow Meaning In Hindi 

3 . मज़े की बात यह की कौआ हमेशा अपने जीवन साथी के साथ ही रहता है नर और मादा ये दोनों अपने बच्चे का खूब ध्यान रखते है जबतक बच्चा बड़ा हो के उड़ने न लगे तब तक | 

See also  PCM Full Form - पीसीएम का फुल फॉर्म क्या होता है

4 . कौआ अक्सर अपना घोसला पेड़ो पे ही बनाता है और एक गौर करने वाली बात यह भी है की जब कौआ अपने अंडे को सहता है तो कोयल अपने अंडे को एक साथ मिला देती है कोयल थोड़ी चतुर होती है कौआ से ज्यादा इसीलिए कोयल की अंडे को देख भाल करने के लिए वो अपने अंडे कौआ के अंडे में मिला देती है जिससे कौआ नही पहचान पता है | दोनों के अंडे एक जैसा दीखता है | 

5 . कौआ की उम्र लगभग 10 वर्ष से ज्यादा होती है | 

6 . दोस्त कौआ के बारे में एक प्रचलित कहानी भी है जिसे बच्चो को स्कूलों में पढाया जाता है प्यासा कौआ के मटके में कंकड़ डालकर पानी पीने किस्सा है


अन्य पढ़े :- 

उम्मीद करता हूँ आज आपकी सारी Confusion दूर हो गयी होगी यह जानकर की कौआ काँव काँव क्यों करती है ( About Crow In Hindi ) आशा करता हूँ की  हमारे द्वारा दी गयी इस जानकारी से आपको थोड़ी बहोत ज़रूर मदद मिली होगी |

अगर आप चाहते है की मै और भी इसी तरह का आर्टिकल्स लाता रहूँ तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और यह पोस्ट आपको कैसे लगा यह भी बताए और दोस्तों आप अपने फ्रेंड्स को ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें भी मालूम हो की आखिर कौआ काँव काँव क्यों करती है ( Crow In Hindi )

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …