प्रयागराज से खबर आ रही है कि पुलिस के मुताबिक मोहम्मद जावेद पंप के घर पर चलाया जा रहा है बुलडोजर उनके घर के अवैध निर्माण के हिस्से को गिराया जा रहा है. इस कार्रवाई के दौरान वहां पर बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है. इस कार्रवाई के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा का आरोपी है मोहम्मद जावेद. और उसे गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जावेद का पंप का कारोबार है लिहाजा इसे जावेद पंप के नाम से जाना जाता है |
आपको बता दे की पुलिस के मुताबिक जो प्रयागराज में हिंसा प्रदर्शन हुई थी उसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है मोहम्मद जावेद जावेद अहमद इलाके का काफी जाना पहचाना नाम है |
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई जारी है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 95 नामजद व 5000 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, हिंसा मामले में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई के साथ ही रविवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीएस) ने इनके खिलाफ कार्रवाई की है. मोहम्मद जावेद का आलीशान घर को पीडीएस ने गिरा दिया है. उक्त कार्रवाई अवैध निर्माण के आरोप में की गई है. कार्रवाई से पहले पीडीएस की ओर से जावेद को नोटिस भी दिया गया था |