IAS Kaise Bane

IAS Kaise Bane – आईएएस (IAS) कैसे बने, आईएएस ऑफिसर की तैयारी कैसे करें

दिल टूटने के बाद लोग ( IAS ) आईएएस बनने का ख्वाब देखने लगते हैं जी हां दोस्तों आज का यह आर्टिकल्स उन लोगों के लिए है जो आईएएस बनने के लिए ख्वाब देखते हैं और यह सोचते रहते हैं कि हम IAS Kaise Bane. वही बात आती है की क्या आईएस ऑफिसर बनना इतना आसान है जितना लोग समझ लेते है |

इंडिया में हर कोई सरकारी कर्मचारी बनना चाहता है और उनमें से सिर्फ कुछ ही लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाती है. वैसे तो हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है चाहे वह किसी भी पद का हो. दोस्तों यही अगर आपकी शादी भी कहीं होती है तो लड़की के घर वाले सबसे पहले सरकारी नौकरी के बारे में जरूर पूछती है इसलिए दोस्तों सरकारी नौकरी होना आज की तारीख में बेहद जरूरी है. लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ेगी दिन रात मेहनत करके आपको तैयारी करनी पड़ेगी तब जाकर आप एग्जाम को क्लियर करके के सरकारी नौकरी पा सकते हैं |

IAS Kaise Bane

जिंदगी में किसी भी चीज को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तो इसलिए अगर आप सच में एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें |

IAS ऑफिसर कौन होते है – Who Is An IAS Officer?

एक आईएएस अधिकारी को एक जिला कलेक्टर के रूप में पूरे जिले की प्रशासनिक कमान दी जाती है. आईएएस अधिकारी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व भी करते हैं।

IAS का मतलब Indian administrative service होता है और अगर IAS अधिकारी की बात करें तो SDM, Divisional Commissioner, Joint Collector, Chief Development Officer (CDO), District Magistrate, District Collector, Commissionerसभी IAS अधिकारी हैं।

आईएएस (IAS) क्या होता है?

IAS अधिकारी को सिविल सेवा में सर्वोच्च पद माना जाता है. जिसके लिए केवल जुझारू उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. किसी भी उत्कृष्ट पद के लिए केवल IAS पद को वरीयता दी जाती है, चाहे वह केंद्र सरकार का सचिव हो या जिले का District Magistrate. IAS अधिकारी को भारतीय प्रशासन में सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारी माना जाता है. जिले में सुरक्षा की बात हो या देश स्तर पर रक्षा सचिव की, इन पदों पर हमेशा अनुभवी आईएएस अधिकारियों की ही नियुक्ति होती है।

IAS फुल फॉर्म इन हिंदी – Full form of IAS

IAS का Full form Indian administrative service होता है और हिंदी में IAS को भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं।

Ias Main Exam Syllabus
Paper  Subject  Number 
Paper 1 Essay 250
Paper 2 General Studies 250
Paper 3 General Studies 250
Paper 4 General Studies 250
Paper 5 General Studies 250
Paper 6 Optional subject 250
Paper 7 English (Mandatory) 250
IAS Salary in Hindi  

एक आईएएस अधिकारी का वेतन 56,100/- रुपये प्रति माह से शुरू होता है और कैबिनेट सचिव के पद के लिए 2,50,000/- तक जा सकता है. इसके साथ ही IAS अधिकारी को रहने और परिवहन की सुविधा भी प्रदान की जाती है. डुप्लेक्स बंगला उस क्षेत्र में रहने के लिए दिया जाता है जहां उन्हें तैनात किया जाता है और यात्रा के लिए चालक के साथ एक वाहन प्रदान किया जाता है।

IAS की तैयारी कैसे करें

1. UPSC Exam Pattern और syllabus को समझें

आईएस बनने से पहले आपको UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न को भी समझना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसी सिलेबस के आधार पर आपको पढ़ाई पूरी करनी पड़ेगी. अगर आप यूपीएससी की तैयारी आसान तरीके से करना चाहते हैं तो आप इन सभी सिलेबस का एक नोट बनाकर अपनी टेबल के पास वॉल पर चिपका दें इससे आपको यूपीएससी की तैयारी में काफी मदद मिलेगा |

2. Basic Level को अच्छे से समझे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी एग्जाम के लिए आपका बेसिक मजबूत होना बेहद जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि अपना बेसिक स्ट्रांग करे तो इसके लिए NCERT का बुक सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा यह आपको UPSC सिलेबस के लिए बेसिक को कंप्लीट करने में मदद करेगा |

3. अच्छे लेखक का बुक्स पढ़ें

अब आप यह सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए हमें कौन सी बुक्स को पढ़ना चाहिए. क्योंकि एक सब्जेक्ट के बहुत सारे राइटर्स होते हैं जिनमें से सही का चयन करना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है. इसलिए हमने निचे में स्टैण्डर्ड बुक्स की सूचि के बारे में बताया है |

4. पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें

UPSC की तैयारी बेहतर तरीके से करने के लिए पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और परीक्षा के स्तर का अंदाजा हो जाएगा।

5. मॉक टेस्ट लें और उत्तर लेखन का अभ्यास करें

अब मॉक टेस्ट सेट करने का समय आ गया है। मॉक टेस्ट से आपको यह विश्लेषण करने में मदद मिलेगी कि आपने कितनी तैयारी की है और यह कैसा चल रहा है। और साथ ही आपके लिए यह जानना आसान हो जाएगा कि आपको किन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना है। और उत्तर लेखन करने से आपके लेखन कौशल में सुधार होगा।

6. Revision करें

यह किसी भी परीक्षा की तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है या आप कह सकते हैं कि यह परीक्षा में सफलता की कुंजी है। यह आपके लिए सलाह है कि आप जो भी पढ़ें उसका रिवीजन करना न भूलें। रिवीजन से आपकी तैयारी पूरी और बेहतर होगी। साथ ही आप अपने द्वारा पढ़े गए विषयों को लंबे समय तक याद रख पाएंगे।

Books for IAS Preparation

नीचे आईएएस की तैयारी करने के लिए स्टैंडर्ड बुक्स के लिस्ट दिया गया है आप इन किताबों को पढ़कर आईएएस ऑफिसर बनने का सपना सच कर सकते हैं |

  • Indian Politics for Civil Services Examinations (Written by M Laxmikant) – The Book of Politics
  • Certificate Physical and Human Geography (Written by Goh Cheng Leong) – Book of Geography
  • Indian Economy (Written by Ramesh Singh) – Book of Economics
  • Indian Art and Culture (Written by Nitin Singhania) – The Book of Culture
  • Brief History of Modern India (Written by Rajeev Ahir) – Book of Modern India
  • India Year Book – Current Affairs Reference Book

IAS Kaise Bane – आईएएस कैसे बने

  1. सबसे पहले 12वीं पास करे
  2. ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें
  3. फिर आप UPSC में आईएएस ( IAS ) के लिए अप्लाई करें
  4. UPSC में प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करें
  5. मेन्स एग्जाम को भी क्लियर करें
  6. आपको इंटरव्यू भी पास करना होगा
  7. फिर अंत में LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग करें

IAS बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए भारत सरकार ने हर कैटेगरी की उम्र अलग-अलग रखी है, जैसे:

  • सभी उम्मीदवार जो सामान्य वर्ग से आते हैं, उनकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अगर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की बात करें तो उनकी उम्र 21 से 33 साल के बीच होनी चाहिए.
  • और अगर एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की बात करें तो उनकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • अगर आपकी उम्र 21 साल है तो आप यूपीएससी में आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और बाकी आप ऊपर केटेगरी के अनुसार देख सकते हैं।

 

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …