Memes Meaning in Hindi

Memes Meaning in Hindi | Meme क्या होता है और कैसे बनाते है हिंदी में जाने.

Social Media पर Meme हर कोई देखते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि यह Meme है या फिर कुछ और आज के समय में अगर किसी को हंसाना हो तो उन्हें Meme बनाकर दिखा दे वह हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Memes Meaning in Hindi में क्या होता है, Meme का मतलब क्या है, इसे हिंदी में क्या कहते हैं. और meme कैसे बनाते हैं.

ज्यादातर लोगो को facebook, instagram, whatsapp या फिर कोई अन्य सोशल मीडिया या फिर Mobile Application में meme देखने को मिलते है. जिसमे Sad memes, Funny memes, Education memes, ज्यादा देखने को मिलते है | 

दोस्तों सोशल मीडिया पर Like और Followers बढ़ाने के लिए यह एक सबसे अच्छा विकल्प है. जब आप सोशल मीडिया पर memes बनाकर शेयर करते हैं तो लोग उसमें से आप को फॉलो भी करते हैं लाइक भी करते हैं.

अगर वह meme वायरल हो गई तो आपकी सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों के फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं. दोस्तों बहुत से लोग Poltician meme, fuuny meme, emotional meme, animal meme बनाते हैं. लेकिन शायद आपको यह नहीं पता है कि उसका मतलब होता क्या है और meme की शुरुआत कैसे हुई | 

Meme Meaning in Hindi – Meme क्या है? 

दोस्तों आपको इस लेख को पढ़कर ऐसा लग रहा होगा कि मैं एक नया इन्टरनेट टर्म्स बता रहा हूँ. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है meme शब्द सबसे पहले 1976 में इस्तेमाल किया गया था. जो Richard Dawkins की book The Selfish Gene 1976 में प्रकाशित हुईं. फिर जाकर इस शब्द का जन्म वहीं से शुरू हुआ दोस्तों इस शब्द को पहली बार उसी बुक से इसका प्रयोग किया गया था Meme शब्द mimeme शब्द का एक छोटा रूप है. जिसका मतलब होता है | 

यह भी पढ़े – Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

Memes Meaning in Hindi : एक विचार या व्यवहार जो संस्कृति में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है

यह मूल meme का अर्थ है जो रिचर्ड ने बताया था, लेकिन इंटरनेट मेम्स का अर्थ कुछ और है।

Internet meme एक ऐसा टेकनिक है जो मीडिया गतिविधि जिसका उद्देश्य नकल और हास्य के उद्देश्य से किसी व्यक्ति की नकल करना या उसका विशेष रूप से उपयोग करना है. चाहे वह किसी भी प्रकार की mimicry, humor Video, और GIF हो या कोई भी अन्य प्रकार का text हो सकते है | 

इंटरनेट मीम्स आईडिया को पहली बार Usenet (Worldwide Discussion System) पर 1990 के दशक में साझा किया गया था। बाद में 2005 में, YouTube पर Reclining Meme नाम के एक मीम वीडियो को अपलोड किया था वही से इन्टरनेट मीम्स सबको पसंद आने लगा | 

Memes कैसे बनाते है? How To Make Memes?

दोस्तों मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा और कुछ ही शब्दों में मैं आपको meme बनाने का तरीका बता दूंगा दोस्तों बहुत सारे ऐसे blogger होते हैं जो memes के बारे में 2000 ऊपर शब्द में बताए हुए होते हैं जो आपको काफी कंफ्यूज करती है. लेकिन अगर आप उस मेम्स बनाने वाली वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर आपको बहुत ही आसान तरीके से meme बनाने वाली सभी Useful विकल्प मिल जाते हैं.

मैं आपको ऐसा वेबसाइट बताने जा रहा हूं जो कि Simply आप उस वेबसाइट पर जाकर किसी प्रकार का meme अपने हिसाब से क्रिएट कर सकते हैं इस साईट से meme बनाना बेहद आसान है. इस वेबसाइट से meme बनाने के बाद आप मुझे कमेंट करके ज़रूर बताईयेगा कि क्या आपको सच में memes बनाना आ गया |

Meme बनाने के लिए इस बटन पे क्लिक करे → imgflip.com

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …