OnePlus 10 Pro Launch Date in India:
दोस्तो, One plus 10 Pro जिसका आप सभी को इंतज़ार था उसकी लॉन्च (Launch) तारीख आ चुकी है. इस स्मार्टफोन को 11 जनवरी को लांच किया जाएगा. कंपनी ने इसके प्री रेजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए है ।
One plus 10 Pro फीचर (Features)
अगर One plus 10 Pro के फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन ( Qualcomm 8 Gen 1 Chipset ) प्रोसेसर के साथ आता है. अगर फ़ोन की RAM की बात करे तो 8GB RAM के साथ 65W वोल्ट की फ़ास्ट चार्जिंग (charging) के साथ भी आता है ।
- OnePlus 10 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 Chipset प्रोसेसर दिया जाएगा।
- फोन में LTPO 2.0 डिस्प्ले फीचर दिए जाने की उम्मीद है।
- इसमें 6.7 इंच QHD+ Display के साथ 120Hz refresh rate दिया जाएगा।
- साथ ही इसमें 12GB तक का रैम और 256GB Internal स्टोरेज भी दी जाएगा।
- बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।
- यह 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
- 48-Megapixel primary camera
- 50-Megapixel wide-angle camera
- 8-Megapixel camera Front
- सिम साइज – SIM1: Nano, SIM2: Nano दी जाएगा
- Network Support 2G, 3G, 4G, 5G
Note : वनप्लस 10 प्रो में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की खबर है।
OnePlus 10 Pro Pre Booking In India
दोस्तो अगर आप भी onePlus 10 pro के शौकीन है और आप सबसे पहले यह फ़ोन चाहते है तो आप इनके ऑफ्फिशल वेबसाइट Oneplus.in में जाकर प्री बुकिंग कर सकेंगे ।
One Plus 10 Pro कीमत (Price):
अगर OnePlus 10 Pro के कीमत की बात करें तो आपको यह स्मार्टफोन करीब 68,999/- रुपया में मिल जाएगा ।
परफॉर्मेंस | Snapdragon 8 Gen 1 Chipset |
डिस्प्ले | 6.7 inches (17.02 cm) |
स्टोरेज | 256 GB |
कैमरा | 50-Megapixel Primary + 8 Front |
बैटरी | 5000 mAh |
भारत में कीमत | 68,999 |
रैम | 12 GB |
Buy OnePlus 9 Pro