Passport Kaise Banaye

Passport Kaise Banaye और पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Passport Kaise Banaye और पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस पोस्ट में घर बैठे Passport Kaise Banaye इसके बारे में अच्छे से बताया गया है और पासपोर्ट बनवाने के लिए के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है पहले के जमाने में पासपोर्ट बनाने के लिए बहोत लम्बा प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता था फिर जाके पासपोर्ट बनके आता था लेकिन आज के दौर में पासपोर्ट बनाना बेहद आसान हो गया है आप में से बहोत से लोगो पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है ये मालूम होगा लेकिन कुछ लोग वैसे भी है जिन्हें पासपोर्ट अप्लाई करने का तरीका मालूम नही है तो चलिए जानते है की Passport Kaise Banaye ( How To Apply For Passport In Hindi

पासपोर्ट कैसे बनाये – How To Apply For Passport In Hindi 

दोस्तों ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रोसेस को बेहद आसान रखा गया है अब कोई भी आम जनता पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है जी हाँ वो भी घर बैठे पहले की तुलना में लोग ज़्यादातर इन्टरनेट से जुड़ चुके है तो भला Govermnet पीछे क्यों रहे जैसे आप सब Pan Card और Driving licence जैसे सेवा को online अप्लाई करते है ठीख उसी को देखते हुए गवर्मेंट ने Passport Online Apply करने की सुविधा देने लगी जिससे लोगो को कोई परेशानी नही उठानी होती है और वे घर बैठे अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है | 

See also  How Can You Find the Best Inverter for Home with Price That Don't Hurt Your Budget

अगर आप भी किसी एजेंट का इन्तिज़ार में है तो इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप बिना एजेंट के मदद से खुद से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे जी हाँ क्युकी पहले की तुलना में अब पासपोर्ट अप्लाई करना बेहद आसान हो गया है आपको अप्लाई करने के बाद एक बार ऑफिस जाने की ज़रूरत पड़ेगी लेकिन इतना तो तय है की आपको ज्यादा चक्कर लगाने की ज़रूरत नही पड़ेगी और बिना एजेंट के आपका काम हो जायेगा तो चलिए जानते है की पासपोर्ट कैसे बनाये ( Passport Kaise Banaye ) आप निचे दिए गये सभी Step को फॉलो करे और अप्लाई करे | 


अन्य पढ़े :- 


Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

Step 1 . सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पे जाना है Passportindia.gov.in

Step 2 . अगर आप पहली बार रजिस्टर कर रहे है तो New User Registration पे क्लिक करे 

Passport Kaise Banaye

Step 3 . रजिस्टर करते वक़्त अपना शहर और नाम ठीक तरह से डाले उसके बाद Register पे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर ले |

Step 4 . Passport Seva की वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन करने के बाद Log In पे क्लिक करे | 

Step 5 . दोस्तों अपने जिस Email Id से Register किया था उसी ईमेल और पासवर्ड से Log In करे |

How To Apply For Passport From Home?

Step 6 . Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पे क्लिक करे |

Step 7 . आपके पास दो Option है आप पासपोर्ट फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते है या फिर आप Online भी फॉर्म भर सकते है लेकिन अगर आप अपना समय बचाना चाहते है तो आप फॉर्म को online ही भरे | 

See also  NCR Full Form, NCR का फुल फॉर्म क्या है

Step 8 . अब आपको री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा दोस्तों अपने ज़रूरत अनुसार  विकल्प चुने और Next करे |

Step 9 . आपके जानकरी के लिए बता दे की आप फॉर्म भरते समय सही जानकारी दे जो आपके डाक्यूमेंट्स से मेल खाती हो और अपने पास सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखे पूरी फॉर्म भरने के बाद एक बार सही से जाँच कर ले और फिर Submit Application पे क्लिक कर दे | 

Step 10 . फॉर्म भरने के बाद उसी वेब पेज पे आये Log in करके View Saved/Submitted Applications पे क्लिक करे वहा आप अप्लाई किये गये फॉर्म देख सकते है |

Step 11 . उसके बाद आपको Pay and Schedule Appointment वाले Option पे क्लिक करना है |

Step 12 . Online Payment को चुने और Next करे | 

Step 13 . दोस्तों अब आपके सामने आपके शहर का मौजूदा पासपोर्ट सेवा केंद्र दिख जाएगी |

Step 14 . PSK Location के बगल में ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपने सुविधा के अनुसार कोई एक Option का चयन करे |

Step 15 . उसके बाद captcha को भरे और आगे बढे |

Step 16 . पेमेंट करने के लिए Pay and Book Appointment पे क्लिक करे |

Step 17 . अब आपके सामने Payment Gateway आ जायेगा पेमेंट करने के बाद यह आपको एक बार फिर Passport सेवा की वेबसाइट पे ले जायेगा | 

पासपोर्ट ऑनलाइन फीस कितनी है?

Fresh Passport Fee INR 1,500/-  ( 36 pages ) And Fresh Passport/Re-issue of Passport including additional booklet ( (60 pages) Fee INR 2,000/- 

See also  Full Form Of MST - MST का फुल फॉर्म क्या है

Step 18 . अब दोस्तों आपके सामने Appointment Confirmation का Option दिख जायेगा जिसमे आपको  Passport Seva Kendra (PSK ) से मिली मौजूदा डिटेल्स लिखी होगी | 

Step 19 . अब आपको Print Application Receipt पे क्लिक करके प्रिंट कर लेनी है और इसे अपने साथ नजदीकी Passport Seva Kendra की Office जाना है जहा आपकी psychical  Documents ki Verification होगी | अपने साथ और भी Documents रख ले जब आप psychical के लिए जाये तब | 

Step 20 . आपके द्वारा अप्लाई किये गये फॉर्म आपके डाक्यूमेंट्स से मेल खाता होगा तो आपको Police verification के बाद आपको Passport Allow कर दिया जायेगा | 

अगर आप इस दौरान अपने Passport का Status चेक करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे |


अन्य पढ़े :- 

आज आपने क्या सिखा की Passport Kaise Banaye और पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप यह भी जान गये होंगे की Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनवाएं? ( Passport Kaise Apply Kare ) और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए |

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …