Rajkumar met air hostess Jennifer in flight: Bollywod Actor Rajkumar को उनकी एक्टिंग और फाडू डायलॉग के लिए आज भी जाना जाता है. इस एक्टर का रुतबा अलग ही था. फेमस एक्टर राजकुमार ने Hindi Movies की एक से बढ़कर एक Actress के साथ परदे पे दिखे लेकिन उनका दिल चुराया एक Anglo-Indian लड़की जेनिफर ने. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों की मुलाकात पहली बार फ्लाइट में हुई थी. और पहली बार में राजकुमार (Rajkumar) को वो पसंद आ गई थीं. जेनिफर (Jennifer) एक एयर होस्टेस थीं. फिर क्या हुआ ये दोनों एक दुसरे के करीब आने लगे और वही से बात आगे बढ़ने लगी |
आपके जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार ने जेनिफर (Jennifer) से 1966 में शादी कर ली थी. जेनिफर ने शादी करने के तुरंत बाद ही हिंदू धर्म को अपना लिया था. और उनका नाम गायत्री हो गया. वे एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे. राजकुमार और जेनिफर 3 बच्चों के माता-पिता बने जिनके नाम पाणिनी, पुरु राजकुमार और वास्तविकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार मीडिया के सामने बहुत ही कम आया करते थे. और अपने बच्चों को भी मीडिया से दूरी ही रखा करते थे. बल्कि इतना ही नहीं राजकुमार के घर फिल्मी मैगज़ीन तक भी नहीं आता था |
यह भी पढ़े – रतन टाटा की कुल संपत्ति कितनी है
दोस्तों एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार हेमा मालिनी (Hema Malini) की काफी फैन हुआ करते थे. दोस्तों लोगों को ऐसा भी मानना है कि फिल्म लाल पत्थर में वैजंतीमाला को हटाकर हेमा मालिनी को कास्ट किया गया था. और साथ ही साथ दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राजकुमार ने हेमा मालिनी को प्रपोजल भी भेजा था शादी के लिए. लेकिन हेमा मालिनी ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था |