Domicile Certificate Meaning In Hindi – Domicile Certificate क्या है
हेल्लो दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स में मै आप सबको Domicile Certificate क्या है, Domicile Certificate Meaning In Hindi के बारे में बताने वाला हूँ आप लोगो में से बहोत से लोगो को इसके बारे में पता होगा लेकिन जिन्हें पता नही है वो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आप जान पाओ की Domicile Certificate क्या है, Domicile Certificate Meaning In Hindi
अगर आप स्टूडेंट्स है और आप किसी सरकारी कामो के लिए जगह जगह पे दफ्तर का चक्कर लगा रहे है तो आपको इस शब्द के बारे में ज़रूर पता होगा Domicile Certificate और ऐसा भी हो सकता है की आप Domicile Certificate को Residential Certificate के नाम से जानते होंगे, यानी अधिवास प्रमाण पत्र, ये अधिवास प्रमाण पत्र किसी कॉलेज या किसी अन्य सरकारी कामो के लिए बहोत ही ज़रूरी होता है अगर आपको किसी कॉलेज में addmission लेना हो तो आपको वहा पे भी ये बहोत ही आवश्यक होता है
अब बात करते है की Domicile Certificate को कैसे बनवा सकते है दोस्तों Domicile Certificate बनवाने के लिए आप चाहे तो online भी बनवा सकते है और offline भी और इसके लिए वो कौनसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से हम आसानी के साथ Domicile Certificate बनवा सकते है तो आप इस आर्टिकल्स के निचे में जान पायेगा |
Domicile Certificate क्या है – Domicile Certificate Means In Hindi
Domicile Certificate को बहोत से लोग Residential Certificate के नाम से भी जानते है इसकी ज़रूरत कब और कहा पे पड़ती है Residential Certificate यानी की मूल निवास प्रमाण पत्र अगर आप स्टूडेंट्स है और आप चाहते है की किसी स्कूल या कॉलेज में addmission लेना तो आपको वहा पे मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी |
वही अगर आप किसी प्रकार के ऑनलाइन सरकारी फॉर्म भरते है तो आपको वहा पे भी Domicile Certificate की आवश्यकता होगी और अगर आप स्कॉलरशिप आदि के लिए फॉर्म भरते है तो वहा पे भी आवश्यकता होगी | यही नही अगर आप स्टूडेंट्स न भी है तो भी ये हर एक व्यक्ति को किसी न किसी सरकारी कामो के लिए ये आवश्यकता होती है
वैसे तो Residential Certificate के बहोत सारे नाम होते है लेकिन आपको अपसेट होने की ज़रूरत नही है अगर आपसे कोई मूल निवास प्रमाण पत्र पूछता है तो वो Domicile Certificate या अधिवास प्रमाण पत्र के बारे में ही पूछ रहा है
ये बहोत ही ज़रूरी दस्तावेज़ होता है जिसमे आप एक ही state में 15 साल से रह रहे का प्रमाण होता है इस दस्तावेज़ में आपका नाम, पता , राष्ट्रीयता और 15 से रह रहे है ये सब बताया जाता है
ज़रूरी दस्तावेज़
अब जानते है की Domicile Certificate बनवाने के लिए कौनसी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है अगर आप कभी मूल निवास प्रमाण बनवाने के लिए जाए तो आप निचे दिए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ को अपने साथ रख ले |
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- दो फोटो
अगर आप ऑनलाइन करना चाहते है तो आप सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर ले अथवा आप offline करना चाहते है तो सबका फोटो कॉपी कर ले |
Domicile Certificate Online Apply कैसे करे
Meaning Of Domicile Certificate In Hindi, अधिवास प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो किसी विशेष राज्य में किसी व्यक्ति की आवासीय स्थिति को पहचानता है। बिहार सरकार का राजस्व विभाग बिहार में अधिवास प्रमाण पत्र जारी करता है। डोमिसाइल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल यह प्रमाणित करने के लिए किया जाता है कि जिस व्यक्ति के पास यह सर्टिफिकेट है वह उस विशेष जिले या राज्य का निवासी है जो सर्टिफिकेट जारी करता है। इस लेख में, हम बिहार अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से देखते हैं।
अधिवास प्रमाण पत्र के उद्देश्य
अधिवास प्रमाण पत्र का उपयोग शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में अधिवास या निवास कोटा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। कुछ छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। निवास स्थान के प्रमाण के रूप में ऋण देने वाली संस्थाओं के लिए भी अधिवास प्रमाण पत्र आवश्यक हो सकता है।
बिहार अधिवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आवेदक नीचे निर्दिष्ट प्रक्रियाओं का पालन करके बिहार में अधिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है:
1 . आवेदक को इस लिंक का उपयोग करके बिहार सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा। serviceonline.bihar.gov.in
2 . आवेदक को होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3 . उसके बाद, आवेदक को प्रदर्शित नियमों और शर्तों से सहमत होना चाहिए और अगले पृष्ठ पर आगे बढ़ना चाहिए।
4 . अब, आवेदक को उस स्थान का चयन करना होगा जहां वे प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं।
5 . नाम दर्ज करें (हिंदी और अंग्रेजी दोनों)। प्रमाणपत्र का चयन करें और फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
6 . अगला” बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको मोबाइल पर एक सत्यापन कोड प्राप्त होगा।
7 . सत्यापन कोड दर्ज करें, और फिर आवेदक को उस पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां उन्हें सभी अनिवार्य विवरण भरने होंगे।
8 . आवेदन पत्र भरने के बाद, आवेदक को संदर्भ के लिए एक पावती के रूप में आवेदन आईडी प्राप्त होगी।
Track Application Status.
ई-पोर्टल अपने उपयोगकर्ताओं को आवेदन की स्थिति को सत्यापित करने की सुविधा भी देता है। होम पेज पर, “आवेदन स्थिति” लिंक पर क्लिक करें। फिर आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आवेदन संख्या दर्ज करें।
Offline Domicile Certificate कैसे बनवाये ?
Domicile Certificate अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना नही चाहते है तो आप इसे offline अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको सभी डाक्यूमेंट्स को फोटो कॉपी करा कर अपने पास रख लेना है और आप अपने पास वाले ब्लॉक में जाके आवेदन कर सकते है वहा पे आपकी पूरी मदद की जाएगी
Domicile Certificate FAQ.
- मूल निवासी प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है
Domicile Certificate बनने में कम से कम 15 दिन का टाइम लगता है अगर इससे ज्यादा समय हो गया हो तो आप दिए गये NO पे कॉल कर के मौजूदा स्टेटस चेक कर सकते है
- मूल निवास प्रमाण पत्र को TRACK कैसे करे
अगर आप अपना Domicile Certificate को TRACK करना चाहते है तो आपके मोबाइल पे दिए एप्लीकेशन NO के मदद से बड़े आसानी से पता कर सकते है |
- Domicile का सत्यापन कैसे करें ?
आप अपने Domicile Certificate का सत्यापन करना चाहते है तो इसके लिए आप barcode को scan करके जांच सकते है.
Conclusion:
आज आपने क्या सिखा है Domicile Certificate क्या है – Domicile Certificate Meaning In Hindi, उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की Domicile Certificate क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की Domicile Certificate क्या है – Domicile Certificate Meaning In Hindi और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे ज़रूर बताए |
अगर आपको इस पोस्ट को पढने में कोई दिक्कत आयी हो तो हमे वो भी बताए अगर किसी प्रकार का कंटेंट जो पढने लायक न हो जो किसी काम न हो अगर आपको ऐसा लगता है की वो कंटेंट ठीख नही है इस टॉपिक के लिए तो हमे वो भी बताए वेबसाइट पे किसी प्रकार का तकनिकी ERROR हो तो वो भी हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए |
धन्यबाद