Migration Certificate Meaning In Hindi

Migration Certificate Meaning In Hindi – Migration Certificate क्या है

आपने स्कूल कॉलेज या  किसी अन्य काम के लिए अक्सर इस सर्टिफिकेट के बारे में सुना होगा Migration Certificate Character Certificate, Domicile Certificate, Cast Certificate ये सर्टिफिकेट लगभग हर एक स्टूडेंट्स और लोगो के पास होता है जिसका  काम कभी भी कही पे भी पर सकती है

Migration Certificate अक्सर आपसे स्कूल कॉलेज और अन्य सरकारी कामो के लिए ज्यादा मांगी जाती है 
Migration Certificate क्या है ( Migration Certificate Meaning In Hindi ) इसके बारे में  जानना बेहद ज़रूरी है

आप में से बहोत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें इसके बारे में मालूम होगा और वही कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें ठीख तरह से नही पता है की आखिर Migration Certificate का मतलब क्या है ( Migration Certificate Meaning In Hindi ) और इसका अर्थ हिंदी में क्या है |

दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स में, मै आप सबको Migration Certificate क्या है इसके बारे में बताने वाला हूँ तो चलिए जानते है की Migration Certificate क्या है | 

Migration Certificate Meaning In HindiMigration Certificate क्या है |

Migration Certificate Meaning In Hindi

Migration Certificate Meaning In Hindiप्रवासन प्रमाणपत्र

अगर आप किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढाई करते है और अगर आप चाहते है की आप कॉलेज या फिर कोर्स को एक से दुसरे में ट्रान्सफर करना तो स्थानान्तरण लेने को Migration कहा जाता है.examsnap

अगर आप कोई कोर्स कर रहे है और आप चाहते है की  कोर्स के दौरान अगले वर्ष किसी कॉलेज में एडमिशन लेना तो आपको Migration Certificate की ज़रूरत पड़ेगी 

See also  How Do People Entertain Themselves in India Nowadays?

Migration Certificate का अर्थ है किसी अन्य University या Board of Intermediate and Secondary Education या किसी अन्य शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय के घटक या संबद्ध College के अधिकार क्षेत्र के भीतर एक संस्थान में रोल पर एक छात्र के स्थानांतरण का प्रमाण पत्र, संबंधित संस्थानों की सहमति के साथ प्रदान किया गया छात्र अन्यथा इन विनियमों के तहत प्रवेश के लिए eligible है।

For example – आप एक दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट है और आप ये चाहते है की अपने कोर्स का 1 वर्ष पूरा होने के बाद किसी दुसरे कोर्स के लिए स्थानान्तरण करवाना चाहते है तो आपको सारी टर्म्स स्वीकार करके कानूनी रूप से Migration Certificate के लिए अप्लाई करना पड़ेगा | और आपको बहोत ही आसानी से अन्य कोर्स में Migration मिल जायेगा |

Migration Certificate कैसे बनाये – How To Make Migration Certificate

Migration Certificate Meaning In Hindi

Mahatma Gandhi University के छात्रों को अपना Migration Certificate या कॉलेज ट्रांसफर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए अब दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है। विश्वविद्यालय ने पूरे कागजी कार्य को online स्थानांतरित करके अन्यथा बोझिल प्रक्रिया को सरल बना दिया है।

प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने से लेकर इसे ऑनलाइन प्राप्त करने तक, छात्र अब आसानी से विश्वविद्यालय के पोर्टल certificate.mgu.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजिटल मार्ग का लाभ उठा सकते हैं।

एक छात्र को पहले portal पर log in करना चाहिए और प्रक्रिया शुरू करने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करना चाहिए। पंजीकरण और ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रत्येक आवेदन के लिए आवश्यक शुल्क और संबंधित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

See also  CEO Full Form, CEO का मतलब क्या है

छात्र द्वारा अनिवार्य प्रक्रियाओं को ऑनलाइन पूरा करने के बाद Migration Certificate से संबंधित मुद्दों से निपटने वाले विश्वविद्यालय अनुभाग को अनुरोध प्राप्त होगा। अधिकारी ऑनलाइन आवेदनों की जांच कर सकते हैं।

वे अन्य विभागों से भी जुड़ सकते हैं, यदि आवश्यक हो, तो आवेदन को संसाधित करने के हिस्से के रूप में ऑनलाइन। विश्वविद्यालय में संबंधित अनुभाग द्वारा अपलोड किए जाने के बाद आवेदक ऑनलाइन Migration Certificate का प्रिंटआउट ले सकता है।

विश्वविद्यालय ने ऐसे सभी प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन सत्यापित करने की व्यवस्था भी की है। कॉलेज ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए, आवेदकों को सर्टिफिकेट.mgu.ac.in दर्ज करना होगा और “कॉलेज ट्रांसफर” लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसी प्रकार से आप Migration Certificate बना सकते है

आज आपने क्या सिखा है Migration Certificate क्या है, Migration Certificate Meaning In Hindi, उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की Migration Certificate क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की Migration Certificate क्या है ( Migration Certificate Meaning In Hindi,) और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे ज़रूर बताए |

अगर आपको इस पोस्ट को पढने में कोई दिक्कत आयी हो तो हमे वो भी बताए अगर किसी प्रकार का कंटेंट जो पढने लायक न हो जो किसी काम न हो अगर आपको ऐसा लगता है की वो कंटेंट ठीख नही है इस टॉपिक के लिए तो हमे वो भी बताए वेबसाइट पे किसी प्रकार का तकनिकी ERROR हो तो वो भी हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए |

See also  Funny Questions In Hindi, मज़ेदार सवालो का जवाब

यह भी पढ़े – RC Book Online Download कैसे करें

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …