Full Form Of PHD

Full Form Of PHD – PHD का फुल फॉर्म क्या है

Full Form Of PHD – PHD का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स में Full Form Of PHD के बारे में बताया गया है की पीएचडी कोर्स क्या है और पीएचडी कैसे करे, PHD का फुल फॉर्म क्या है| इन सभी के ऊपर बहोत अच्छे तरह से बताया गया है| आप में से कई लोग ऐसे भी  होंगे जिन्हें ये मालूम होगा | लेकिन बहोत से लोग ऐसे भी है जिन्हें नही मालूम की पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है तो इसे जानने के लिए इस पोस्ट को धयान से पढ़े |

अगर आप PHD Course करना चाहते है  तो आपको पता होगा कि पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च डिग्री है। पीएचडी करने के बाद आपको अच्छी नौकरी के साथ-साथ समाज में मान सम्मान भी मिलता है। पीएचडी करने के लिए बहुत मेहनत, पैसा और समय लगता है। तो चलिए  जानते हैं PHD के बारे में

Full Form Of PHD – PHD का पूरा नाम क्या है 

Full Form Of PHD

 

 

 

 

 

 

PHD का फुल फॉर्म – Doctor of Philosophy होता है 

अब जानते है पीएचडी के बारे में पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में पेश किया जाने वाला सर्वोच्च डिग्री कोर्स है। इस course को करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं। इसे विषय वस्तु विशेषज्ञ डिग्री भी कहा जाता है। आप 3 से 6 साल की अवधि में P.hd का कोर्स पूरा कर सकते हैं। पीएचडी एक विषय पर किया जाता है।

मान लीजिए की आप हिंदी में पीएचडी करना चाहते हैं, लेकिन आप पूरी हिंदी में पीएचडी नहीं कर सकते। हिंदी में भी आपको दो विकल्पों में से किसी एक को चुनना है। 1 . गद्यांश 2. पद्यांश

अब पद्यांश बहुत बड़े हैं, आपको उनमें से एक सब-टॉपिक चुनना होगा। “आधुनिक युग में राम काव्य” की तरह, यह पीएच.डी. इस तरह आप अपनी पकड़ के अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं।

अगर आप पीएचडी करते हैं तो आपको सब्जेक्ट एक्सपर्ट कहा जाएगा लेकिन पीएचडी करने से पहले आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

PHD का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है – What Is Full Form Of PHD In Hindi?

PHD Full Form In Hindi – डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी (  Doctor of Philosophy )

जिसे शॉर्ट फॉर्म में Ph.D, PhD या D.Phil भी कहा जाता है। हिंदी में इसे पीएच.डी. पीएचडी को डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी के नाम से भी जाना जाता है।

PHD Course कैसे करे – How To Do PHD Course?

जैसे की आप सब को पता होगा की इस कोर्स को करने के लिए काफी पैसा और लगन चाहिए होता है | जैसा कि हमने बताया, पीएचडी एक बहुत ही कठिन और लंबा कोर्स है। अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ योग्यताएं हासिल करनी होंगी। तो आइए जानते हैं पीएचडी के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं जरूरी हैं।

    PHD Course करने में कितना वक़्त लगता है 

अब चलिए जानते है की पीएचडी करने में कितना वक़्त लगता है | भारत में पीएचडी कोर्स 3 से 5 साल की अवधि का होता है। लेकिन कई बार कई लोगों को इसमें ज्यादा समय लग जाता है। क्योंकि यह सब उसके शोध और मार्गदर्शन पर निर्भर करता है। कुछ यूरोपीय देशों जैसे – जापान, फ्रांस और यूके में पीएचडी करने में 3 साल लगते हैं। अब चलिए जानते है की PhD के लिए क्या  योग्यता होना ज़रूरी |

PhD के लिए क्या  योग्यता होना ज़रूरी है 

पीएचडी करने के लिए कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होती है, जिसके बिना आप यह कोर्स नहीं कर सकते। पीएचडी करने के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित हैं।

  • ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
  • Ph.D करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन 60% के साथ पास होना जरूरी है।
  • आरक्षित वर्ग के लिए 55% अंक होने चाहिए।
  • नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास करना जरूरी है।
  • 55 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है।
नोट:- आप उसी सब्जेक्ट में पीएचडी कर सकते है जिसमे आपका पास मास्टर डिग्री है 

पीएचडी करने  के फायदे क्या हैं?

अगर आप कोई भी कोर्स करते है तो उस कोर्स के बारे आपको अच्छे तरह से जानना बहोत ही ज़रूरी  है  कि उसे करने से क्या क्या फायदे होते हैं। तो आइए जानते हैं पीएचडी करने के क्या फायदे हैं

  • पीएचडी कर लेने के बाद आपके नाम के आगे ( Dr.) शब्द जुड़  जाता है। 
  • आप इंडिया के किसी भी कॉलेज के प्रोफेसर बन सकते है 
  • जब आप किसी सब्जेक्ट में degree ले लेते है तो आप उस में बहोत ही एक्सपर्ट बन जाते है 
  • पीएचडी शिक्षा की उच्चतम  डिग्री है।
  • जब आप पीएचडी कर लेते है तो आप research या  analysis कर सकते है | 
  • पीएचडी कर लेने के बाद आपको सामाजिक सम्मान प्राप्त होता है 

इनके अलावा भी पीएचडी करने के और भी कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ हमने आपके साथ शेयर किए हैं।

Which Is Best University For PHD In India?

वैसे तो आप किसी भी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप पीएचडी के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालयों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई सूची को देख सकते हैं।

  • Indian Institute of Science
  • Banaras Hindu University
  • Panjab University
  • Savitribai Phule Pune University
  • Thapar Institute of Engineering and Technology
  • Amrita University
  • Jamia Hamdard
  • Amity University
  • Anna University

आज आपने क्या सिखा है PHD का फुल फॉर्म क्या है – Full Form Of PHD, उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की PHD का फुल फॉर्म क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की PHD का फुल फॉर्म क्या है – Full Form Of PHD और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे ज़रूर बताए |

अगर आपको इस पोस्ट को पढने में कोई दिक्कत आयी हो तो हमे वो भी बताए अगर किसी प्रकार का कंटेंट जो पढने लायक न हो जो किसी काम न हो अगर आपको ऐसा लगता है की वो कंटेंट ठीख नही है इस टॉपिक के लिए तो हमे वो भी बताए वेबसाइट पे किसी प्रकार का तकनिकी ERROR हो तो वो भी हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए |

धन्यबाद

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …