आज की इस आर्टिकल्स आप जानेंगे की जीडीपी क्या है और भारत की GDP कितने डॉलर है? यदि आप जीडीपी को अच्छे तरह से समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको सही जानकरी मिल सके और आप अच्छे से जान पाए की जीडीपी क्या है ( GDP Kya Hai ) और जीडीपी कैसे निकाला जाता है और भारत की जीडीपी क्या है ( What GDP In Hindi ) जब कभी भी हम सरकार की कामो की बात करते है तो वहा पे जीडीपी शब्द बहोत सुनने को मिलता है कुछ लोग जीडीपी बोल तो देते है लेकिन उन्हें ठीक से मालूम नही होता है. आखिर जीडीपी देश के लिए इतना क्यों ज़रूरी है चलिए जानते है |
जीडीपी क्या है ( What Is GDP In Hindi )
GDP Kya Hai: आज की इस लेख में जीडीपी का पूरा नाम, जीडीपी का हिंदी अर्थ क्या होता है और जीडीपी के कितने प्रकार के होते है. इसके ऊपर विशेष रूप से चर्चा करेंगे अगर आप देश के नागरिक है तो आपको जीडीपी के बारे में ज़रूर मालूम होना चाहिए. और अगर आप एक स्टूडेंट भी है तभी आपको इसके बारे में जानकरी रखनी चाहिए क्युकी आपको इससे रिलेटेड एग्जाम कभी भी पूछा जा सकता है. अगर आप इसे अच्छे से समझ जाते हैं कि GDP क्या है और कितने प्रकार के होते है तो आप देश की अर्थव्यवस्था को अच्छे समझ पाएंगे |
आपने ज्यादातर जीडीपी ( GDP ) का नाम न्यूज़ या फिर अखबारों में देखा होगा जिसका इस्तेमाल किसी देश की अर्थव्यवस्था को मापने के लिए किया जाता है. अभी के समय हमारे भारत देश की अर्थव्यवस्था की बात करे तो 2.9 ट्रिलियन डॉलर की है. जो की अन्य देश से काफी कम है अगर अमेरिका की बात करे तो 20 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है. उसके बाद चीन का नंबर आता है जिसकी अर्थव्यवस्था अमेरिका से भी तेज़ी से बढती हुई नज़र आ रही है |
जीडीपी क्या होती है? GDP Meaning In Hindi
यदि हम जीडीपी को सरल तरीके से समझने की कोशिश करे तो किसी देश की अर्थव्यवस्था को मापने के लिए जीडीपी का बहोत अहम योगदान रहता है. जीडीपी का हिंदी में अर्थ सकल घरेलू उत्पाद ( Gross Domestic Product ) होता है. चलिए जीडीपी को और दुसरे तरीके से समझते है अगर किसी देश की सीमा के भीतर उत्पादित अनाज या सेवा का क़ीमत ज्यादा है तो उस देश की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होती है. यदि किसी देश की सीमा के भीतर उत्पादन अनाज और सेवा का मूल्य कम होता है तो उस देश की आर्थिक स्थिति काफी मंदा होती है |
जीडीपी किसी देश का आर्थिक स्नैपशॉट प्रदान करता है, जिसका उपयोग अर्थव्यवस्था के आकार और विकास दर का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. GDP वर्ड का इस्तेमाल अर्थशास्त्री साइमन द्वारा किया गया था इसका उपयोग सबसे पहले 1935 से 44 के बीच में किया गया था. लेकिन उस समय किसी देश के पास ऐसा पैरामीटर नही था जो आर्थिक स्थिति का अनुमान लगा के वो दुसरो के साथ साझा कर सके.
लेकिन जब अर्थशास्त्री साइमन द्वारा जीडीपी शब्द का उपयोग किया गया तो इसके पक्ष में बहोत मत किए गए और लोगों को इनका पैरामीटर अच्छे से समझ आने लगा. जिस कारण से आज अर्थव्यवस्था को आसानी से समझा जा सकता है।
Full Form Of GDP – जीडीपी का पूरा नाम क्या है?
यदि आपको जीडीपी का पूरा नाम अभी भी नही पता है तो चलिए निचे में आपको हिंदी और इंग्लिश में बताते है |
Full Form Of GDP – Gross domestic product
GDP full form in hindi – सकल घरेलू उत्पाद
What type of GDP? जीडीपी कितने प्रकार की होती है
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) किसी देश की आर्थिक स्थिति के बारे में बताता है. अगर किसी देश की जीडीपी अच्छी है तो वो देश विकसित होते जाती है और उस देश की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होती है |
रियल GDP
यदि किसी देश की GDP की गणना की बात करें तो उसके लिए एक वर्ष को आधार वर्ष माना जाता है. उस वर्ष के भीतर सभी वस्तुओं का मूल्य समान माना जाता है. और उसी के आधार पर उस देश की GDP की गणना की जाती है. इसे ही हम वास्तविक जीडीपी ( रियल GDP ) कहते हैं. जब भारत की जीडीपी की गणना की गई तो इसका आधार वर्ष 2011-12 लिया गया था |
नॉमिनल GDP
यदि हम आने वाले समय में जीडीपी ( GDP ) की गणना की बात करें तो मौजूदा बाजार भाव को इसका आधार माना जाता है. और उसी के आधार पर जीडीपी की गणना की जाती है. इस प्रकार के सकल घरेलू उत्पाद को अवास्तविक जीडीपी ( नॉमिनल GDP ) कहा जाता है. वास्तविक जीडीपी के माध्यम से देश के आर्थिक विकास को दूसरों को समझाना बहुत आसान है. अगर इनकी तुलना की जाए तो यह बहुत फायदेमंद होता है और नागरिकों पर इसका बहुत जल्दी प्रभाव पड़ता है।Conclusion:
आज की इस आर्टिकल्स में आप जान गये होंगे की GDP क्या है और GDP कितने प्रकार की होती है, यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ी बहोत मदद मिली हो तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताये और अपने दोस्तों को भी शेयर ताकि उन्हें भी जीडीपी को अच्छे से समझने में आसानी हो और जब कभी भी जीडीपी की बात चले तो आपको आसानी से समझ में आ जाये |
यह भी पढ़े :-