duniya ka sabse bada bank kaunsa hai

विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? Largest Banks In The World 2022

विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? Largest Banks In The World 2022

आज की इस आर्टिकल्स में आप जानेंगे की दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है ( Largest Banks In The World 2022 )  आप लोग अक्सर ये सोचते होंगे की दुनिया का सबसे बड़ा बैंक अमेरिका में होगा लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही दुनिया का सबसे बड़ा बैंक किसी और देश में है दोस्तों लोग बैंक अकाउंट इस लिए ओपन करते है की वे अपना कमाया हुआ पैसा को बचा सके और वक़्त आने पे उन पैसो को सही जगह इस्तेमाल किया जा सके और साथ ही साथ अकाउंट इस लिए भी ओपन करवाते ताकि किसी प्रकार का Goverment के तरफ से कुछ सहायता मिल सके |

तो दोस्तों आज की यह आर्टिकल्स काफी महत्वपुर्ण होने वाला है इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आपको पता चल जायेगा की दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कौनसा है और कहा पे स्तिथ है तो चलिए अब जानते है की दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है ( Largest Banks In The World 2022 ) 

विश्व की सबसे बड़ी बैंक कौन सी है – Which Is The Biggest Bank In The World?

विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? Largest Banks In The World 2021Industrial and Commercial Bank of China : इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना  दुनिया की सबसे बड़ी बैंक है ICBC बैंक की स्थापना 1 जनवरी 1984 को बीजिंग में हुई थी संपत्ति के आधार पर यह दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है इसकी वर्तमान संपत्ति 3.47 ट्रिलियन है दोस्तों आप सब को बता दे की विश्व का सबसे बड़ा बैंक हमारे पड़ोसी देश China में है इस बैंक का शोर्ट नाम ICBC है जिसका फुल फॉर्म Industrial and Commercial Bank of China है |


यह भी पढ़े :- 


इंडिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है – Which bank is the biggest bank in India?

india ka sabse bada bank kaunsa hai

भारत बैंकिंग के Sector में एक मज़बूत देश है यहाँ लोगो के लिए Private और Public दोनों प्रकार के लिए बैंक मौजूद है 2018 के आकडे में पाया गया है की भारत में बैंको की जमा राशी में इजाफा हुआ है और यह हमारे लिए अच्छी बात है वैसे तो भारत में कई सारी बैंक मौजूद है लेकिन आपके लिए निवेश और पैसे रखने के लिए सबसे बेहतर और भरोसेमंद बैंक कौनसा है चलिए जानते है | 

दोस्तों आप अपने पैसे जमा करने से पहले थोडा इन्तिज़ार कर लीजिये क्युकी अब आप जानने वाले है की भारत के सबसे बड़ा बैंक कौनसा है जिसपे आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते है |

Which is the No 1 bank in India : HDFC BANK एक भारतीये बैंकिंग और वितीय सेवा है जिसकी शुरुवात 1994 में हुए थी ये संपत्ति के आधार पर भारत का सबसे बड़ा Private Sector बैंक है 30 सितम्बर 2019 के आकड़ो के अनुसार HDFC BANK में 1 लाख 11 हज़ार से भी ज्यादा कर्मचारी मौजूद है इसे 2019 के दुनिया भर में सबसे अच्छी Companies में 60 Position पे रखा गया है इस बैंक के देश भर में 5000 से भी ज्यादा branches है और 2027 सहरो में 13,000 से भी ज्यादा ATM मौजूद है आपके जानकारी के लिए बता दे की HDFC बैंक Customers को Retail Banking, Internet Banking, Auto Loan, Car Loan जैसी किफायती सेवा देती है और दोस्तों HDFC बैंक को Global Magzine Financial Asia द्वारा Best Bank Of 2019 के Awards से सम्मानित किया गया है |

इंडिया का सबसे नंबर वन बैंक कौन सा है – Which Is The No 1 Bank In India?

एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋणदाता है। यह मार्च 2020 तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा बैंक है। Revenue : 1.17 लाख करोड़ INR 2019, ( US$170 बिलियन ) / कुल संपत्ति: 11.89 लाख करोड़ INR (2019, US$170 बिलियन) है।


अन्य पढ़े :- 

आज आपने क्या सिखा की विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ( Largest Banks In The World 2022 ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की दुनिया का सबसे बड़ा बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ( ICBC ) है |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की इंडिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ( Which bank is the biggest bank in India? ) और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए|

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

How To Buy Bitcoin In India

How To Buy Bitcoin In India 2022 And Invest in Bitcoin Safely for Beginners

How To Buy Bitcoin In India 2022: Last Launches in 2009, Bitcoin has experienced meteoric …