Google Adsense Ke Bina Paise Kaise Kamaye – Make Money Without Adsense
आशा करता हूँ आप सब अच्छे होंगे | दोस्तों आज की ये आर्टिकल्स काफी helpful होने वाला हैं क्युकी इस आर्टिकल्स में. मै आप-को वो बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप Google Adsense Ke Bina Paise कमा सकते है |
बहोत से Blogger बड़े जोर शोर से अपना ब्लॉग वेबसाइट शुरू करते हैं और उसपे कुछ दिन काम भी करते है फिर उसके बाद वो अपने ब्लॉग वेबसाइट को GOOGLE ADSENSE के लिए अप्लाई कर देते है लेकिन कुछ दिनों के बाद उनको अप्रूवल नही मिलती है इससे निराश होकर वो अपना ब्लॉग वेबसाइट डिलीट कर देते है |
दोस्तों अब निराश होने की ज़रोरत नही है क्युकी GOOGLE ADSENSE उन्ही ब्लॉग पोस्ट को अप्रूवल देती जिनकी ब्लॉग पोस्ट में दम होता है इसीलिए अपने ब्लॉग में HIGH AND UNIQUE QUALITY ARTICLES ही डालनी चाहिए इससे जल्दी अप्रूवल मिलती है |
तो आज हम बात करने वाले है की UNIQUE आर्टिकल्स भी लिख रहे है फिर भी अप्रूवल नही मिला रहा है तो दोस्तों ऐसे में क्या होता है की आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक तो करते है लेकिन आपकी EARNING नही होती है |
तो अब जानेंगे की Google Adsense Ke Bina Paise Kaise Kamaye. वो कौनसी ALTERNATIVE वेबसाइट है जो बिलकुल GOOGLE ADSENSE की तरह काम करती है तो चलिए जानते है|
How to earn money without Google Adsense?
1 . Alternative Ad Network – दोस्तों अगर आपको GOOGLE ADSENSE से अप्रूवल नही मिल रही है तो आप गूगल की तरह काम करने वाली Alternative Ad Network का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको अच्छी खासी इनकम हो जाएगी और तो और आपको CPM RATE भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा तो चलिए अब जानते है की वो कौनसा Alternative Ad Network है जिसकी मदद से हम इनकम कर सकते है |
Best Alternative Ad Network
- Adsterra.com – Advertising Network
- AdNow.com – native advertising network
- MGID.com – Ad Platform
- Taboola.com – Native Advertising
- Media.net – Ad Network
Affiliate Marketing In Hindi
ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जो ज्यादातर Affiliate Marketing के जरिए लाखों रुपये कमाते हैं, मैंने Harsh Agarwal से बात की और पता लगाया कि वह अपनी साइट पर adsense का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं, तो उन्होंने बताया कि उनकी कमाई का मुख्य स्रोत Affiliate Marketing से है।
Affiliate Marketing से ही वह हर महीने 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Affiliate Marketing से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, इसके लिए अगर आपका blog किसी टेक्नोलॉजी से जुड़ा है तो बेहतर होगा। और अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो ही आप अपने ब्लॉग पर Affiliate link के जरिये प्रोडक्ट बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।
अगर आप भी Affiliate Marketing से लाखो कमाना चाहते है तो आप हमे कमेंट्स करके बताइए इसके लिए मै अलग से आर्टिकल्स लिखूंगा की कैसे Affiliate Marketing से पैसा कमाते है और क्या क्या प्रोसेस होता है|
Sell Your Own Services
दोस्तों अगर आप किसी चीज़ में एक्सपर्ट है जैसे आप एक WEB Developer है और आप चाहते है की आप किसी बड़े कंपनी के लिए काम करे है तो आप कुछ ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है जिसकी हेल्प से आप एक ब्रांड बन सकते है अगर आपके पास अच्छा खासा ज्ञान है तो |
आप इन ऑनलाइन पोर्टल पे अपना प्रोफाइल बना सकते है freelancer, fiver, peopleperhour, ये सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है आप अपने प्रोफाइल को अच्छे तरह से सेट उप करे ताकि कुछ बड़ी कंपनी आपको hire करे और डील करे उस काम के लिए दोस्तों ये दुनिया में कही से भी किया जा सकता है
आप जिस कंपनी के लिए भी काम करे उनको बेहतर सर्विस प्रदान करे ताकि आपको आगे और भी अच्छी जॉब मिल सके |
Sell Product Online
आज के दौर में धीरे धीरे सभी चीज़ ऑनलाइन होती जा रही है जिससे लोग ऑनलाइन शौपिंग करना ज्यादा पसंद करते है और दुकान जाना कम तो दोस्तों अगर आपके पास एक वेबसाइट है और उस वेबसाइट पे अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आप यकीन नही करोगे की आप महीने के लाखो कमा सकते है जी हा |
अगर आप कुछ भी ऑनलाइन बेचते है तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है बस किसी भी प्रोडक्ट को एक बार आपको लिस्ट कर देना पड़ता है और जब भी कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका पैसा मिलता है |
आप कुछ ऐसे नेटवर्क को ज्वाइन कर सकते है जिसका प्रोडक्ट अपने वेबसाइट पे डाल के अच्छा खासा कमाई कर सके जैसे आप Amazon Affiliate Marketing ज्वाइन कर सकते है | इसमें आपको सिर्फ प्रोडक्ट के बारे में कुछ वर्ड लिख के अपने वेबसाइट में अपलोड कर दे Affiliate link के साथ बस इतना करते है जब भी कोई उस लिंक पर click करके सामान आर्डर करता है तो आपकी इनकम होती है|
अन्य पढ़े: – |
आज आपने क्या सिखा है Google Adsense Ke Bina Paise Kaise Kamaye उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की Online Google Adsense Ke Bina Paise Kaise Kamaye और इसका फुल फॉर्म क्या है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की NOC का फुल फॉर्म क्या होता है और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे ज़रूर बताए |