Resume Kya Hota Hai

रिज्यूम क्या होता है मोबाइल और कंप्यूटर पर रिज्यूम ऑनलाइन कैसे बनाएं

इस आर्टिकल्स में जानेंगे की रिज्यूम क्या होता है और हम Resume को मोबाइल और कंप्यूटर पर ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं और आप इसे कितने प्रकार से बना सकते हैं. अगर आप जॉब की तलाश में है या फिर आपने पहली बार Resume शब्द का नाम सुना है तो घबराने की ज़रूरत नही है इस लेख में अच्छे तरह से बताया गया है की Resume Kya Hota Hai और रिज्यूम को कैसे बनाते है आपको निचे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है | 

जॉब की तलाश में है या फिर आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको सबसे पहले अपना रिज्यूम दिखाना होता है अब आप यह सोच रहे होंगे कि रिज्यूम इतना जरूरी क्यों है और रिज्यूम क्या होता है दोस्तों इन सभी के ऊपर आपको नीचे में बेहद सरल शब्दों में समझाया गया है कि रिज्यूम क्या होता है और इसे कैसे बनाते हैं |

आपके जानकारी के लिए बता दें अगर हमें किसी कंपनी में जॉब लेने के लिए अगर मेल करना हो तो हम ईमेल के द्वारा अपना बायोडाटा मतलब रिज्यूम उन्हें बेहद आसानी से शेयर कर सकते हैं |

रिज्यूम क्या होता है What Is Resume In Hindi?

यदि आप किसी कंपनी या ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो आपने बहुत बार देखा होगा कि बहुत सारे लोग इंटरव्यू के लिए बैठे हुए होते हैं तो एचआर मतलब इंटरव्यू लेने वाला होता है उसके पास बहुत कम समय होता है पूरी डिटेल्स आपके बारे में जानने के लिए इसलिए हमसे इंटरव्यू के दौरान रिज्यूम मांगा जाता है अब आप यह सोच रहे होंगे कि रिज्यूम क्या होता है |

यदि हम रिज्यूम ( Resume ) को सरल शब्दों में कहे तो यह एक पेपर पर लिखी हुई आपके बारे में जानकारी होती है जब भी आप किसी कंपनी या फिर ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो बहुत कम समय में रिज्यूम के द्वारा इंटरव्यू लेने वाला आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाता है इससे टाइम की बचत और इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है इसलिए आज के समय में रिज्यूम बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है या फिर करने वाले है तो आप अपना रिज्यूम बना के अवश्य रख ले| 

Resume का मतलब क्या होता है What Is Meaning Of Resume In Hindi?

क्या आप सच में रिज्यूम का मतलब नहीं जानते हैं तो चलिए मैं आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं कि Resume का मतलब क्या होता है और रिज्यूम को कहां पर इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों अगर हम रिज्यूम का मतलब की बात करें तो इसका मतलब होता है किसी भी चीज के ऊपर कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा जानकारी |

हम जब भी किसी कंपनी या फिर ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो हमें अपने बारे में जानकारी रिज्यूम में लिखना होता है ताकि जो इंटरव्यू लेने वाला है या फिर कंपनी वाले हैं उन्हें हमारे बारे में कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी Resume के द्वारा मिल सके दोस्तों इससे टाइम की बचत और इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है |

अब आप सोच रहे होंगे कि रिज्यूम में क्या लिखा जाता है दोस्तों आपका नाम पिता का नाम एड्रेस आपकी क्वालिफिकेशन आप कहां तक पढ़े हैं और तो और आपने इससे पहले कहीं पर काम किया है आपके पास कितना एक्सपीरियंस है आप इस कंपनी के बारे में कितना जानते हैं यह सारी चीजें आपको रिज्यूम में लिखनी होती है चलिए अब जानते है की रिज्यूम कब कब काम आता है |

Resume कब और कहाँ पर काम आता है

अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि रिज्यूम तो हमने बना लिया है और अब इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें नीचे के इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि रिज्यूम कहां पर इस्तेमाल किया जाता है और क्यों किया जाता है तो चलिए जानते हैं |

  • अगर आप किसी कंपनी या फिर ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो सबसे पहले वहां पर आपको आपसे रिज्यूम दिखाने को बोलेंगे दोस्तों किसी भी कंपनी में जाने से पहले रिज्यूम आवश्य बना लेना होता है क्योंकि बिना रिज्यूम के कोई भी कंपनी आपको जॉब नहीं दे सकती है
  • रिज्यूम इतना जरूरी क्यों है दोस्तों रिज्यूम जरूरी इसलिए है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति हमारे बारे में कम समय में ज्यादा से ज्यादा जाना चाहता है तो वह रिज्यूम के माध्यम से हमारे बारे में जान सकता है |
रिज्यूम ऑनलाइन कैसे बनाएं How To Make Resume Online 

आशा करता हूं कि आप resume के बारे में बहुत अच्छे से जान गए होंगे अब आप यह सोच रहे होंगे कि अपना खुद का रिज्यूम कैसे बनाएं तो दोस्तों नीचे की लेख में आपको यही बताया गया है कि हम अपना खुद का रिज्यूम मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से कैसे बना सकते हैं तो चलिए नीचे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि रिज्यूम कैसे बनाए | 

1. Resume Builder App डाउनलोड करे 

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से रिज्यूम बिल्डर ऐप नाम का एक एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है ऊपर में दिए गये लिंक के माध्यम से भी इस app को बेहद आसानी से इनस्टॉल कर सकते है |

2. Open करके Create के बटन पे क्लिक करना है 

इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करके क्रिएट की बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े |

3. अपने बारे में लिखे Fill Details 

क्रिएट की बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बारे में जानकारी देनी होगी |

4. View CV के ऑप्शन पे क्लिक करे 

अपने बारे में सही जानकारी भरने के बाद आपको नीचे में एक View CV नाम का बटन दिख जाएगा आप उस बटन पर क्लिक करके एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे |

5 . Download की बटन पर क्लिक करे 

यह सब प्रोसेस करने के बाद आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आप जैसे ही डाउनलोड की बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका रिज्यूम बनकर तैयार हो जाएगा और आप उसे बाद में भी देख सकते हैं तो दोस्तों इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन की मदद से बेहद आसानी से अपना रिज्यूम बना सकते हैं |

Conclusion

आज आपने क्या सीखा कि रिजिम क्या होता है और रिज्यूम कैसे बनाएं दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी बहुत मदद मिली हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें इंटरव्यू के दौरान रिज्यूम बनाने में मदद मिल सके | 

यह भी पढ़े :- 

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …