SpaceX क्या है और यह किसकी कंपनी है | Who Is Founder Of SpaceX?
SpaceX क्या है और यह किसकी कंपनी है, Elon Musk की कंपनी SpaceX ने पहली बार 4 लोगो को अंतरिक्ष पर भेजा था, जो 3 दिन तक वही ठहरे थे. विश्व के नामी ग्रामी अरबपति बिजनेसमैन Elon Musk की कंपनी SpaceX ने रचा था बहोत बड़ा इतिहास जो पहली बार 4 आम लोगो को अंतरिक्ष पर भेजा था |
आपके जानकरी के लिए बता दे की Nasa के फ्लोरिडा स्थित Kennedy Space Center से रॉकेट की लॉन्चिग शुरू हुई थी लेकिन इस लॉन्चिग रॉकेट का पूरा कन्ट्रोल स्पेसएक्स के पास था |
वे लोग पुरे 4 दिन तक 575 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की कक्षा में रहे थे. साथ ही साथ इस मिशन की देख रेख की जिम्मेदारी जेयर्ड इसाकमैन को दिया गया था. पुरे तीन दिन के इस मिशन को 4 नाम दिया गया था. अंतरिक्ष में 3 दिन रहने के बाद ये स्पेस क्राफ्ट Earth की ओर निचे उतरा था |
SpaceX Company ने जिन 4 व्यक्ति को Space में भेजा था वो अब आम लोग नही है बल्कि वो अब एक खास लोग हो गये है स्पेसएक्स के लिए इसमें पहला व्यक्ति वो है जो इस पुरे मिशन का जिम्मा उन्हें दिया गया था उनका नाम इसाकमैन है, इनके बाद हेयली आर्केनो हैं, और इनकी आयु 29 साल है इस अद्भुत मिशन में हेयली मेडिकल ऑफिसर की जिम्मा संभाल रही है |
अब बात करते है तीसरे आदमी का जो शॉन प्रोक्टर थे इनकी आयु 51 वर्ष है और वो एक बेहतरीन जियोलॉजी के प्रोफेसर हैं. इनके अलावा चौथे व्यक्ति क्रिस सेम्ब्रोस्की है. जिनकी उम्र 42 साल है और ये एक एयरफोर्स के पायलट रह चुके है अमेरिका में|
Who Is Founder Of SpaceX?
Elon Musk, की जन्म ( 28 जून, 1971 ), प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे अमेरिकी Entrepreneur जिन्होंने Electronic-payment firm PayPal की शुरुवात की और लॉन्च वाहनों और अंतरिक्ष यान के निर्माता SpaceX का गठन किया. वह Electric Car निर्माता Tesla के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होने के साथ-साथ पहले महत्वपूर्ण Investors में से एक है।
SpaceX क्या है – What Is SpaceX Meaning In Hindi?
स्पेसएक्स की स्थापना 2002 में एलोन मस्क द्वारा हुआ था. इन्होने ने मंगल ग्रह के उपनिवेशीकरण को सक्षम करने के लिए अंतरिक्ष परिवहन लागत को कम करने के लक्ष्य के साथ की थी. स्पेसएक्स कंपनी फाल्कन 9 और फाल्कन हेवी लॉन्च वाहन, कई रॉकेट इंजन, ड्रैगन कार्गो, क्रू स्पेसक्राफ्ट और स्टारलिंक संचार उपग्रह बनाती है।
अन्य पढ़े :-