FUP Full Form

FUP क्या होता है – FUP Full Form – FUP Meaning In Hindi

FUP क्या होता है – FUP Full Form – FUP Meaning In Hindi

दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स में आप जानेंगे की FUP क्या है और ( FUP Full Form ) इसका फुल फॉर्म क्या होता है आपने बहोत से जगह पे FUP वर्ड लिखा देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है की आखिर FUP का मतलब क्या होता है ( Fup Meaning In Hindi ) और ये शब्द किस लिए इस्तेमाल किया जाता है और कहा पे किया जाता है तो चलिए विस्तार से जानते है |

FUP Full Form – FUP का पूरा नाम क्या है  

FUP Ka Full Form – Fair Use Policy होता है और इसका हिंदी में मतलब उचित उपयोग नीति होता है 

तो अब आप जान गये होंगे की FUP का फुल फॉर्म क्या होता है अब चलिए जानते है की इस शब्द को कब और कहा पे इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों Fair Use Policy मतलब किसी भी इन्टरनेट प्लान या ब्रॉडबैंड की प्लान को उचित तरीके से इस्तेमाल करना उसे हम  Fair Use Policy कहते है | 

FUP Meaning In Hindi – FUP का मतलब क्या होता है 

यह एक तरीके का किसी भी डेटा प्लान का लिमिट होता है जो JIO या फिर कोई अन्य ब्रॉडबैंड कंपनी के द्वारा वे अपने यूजर के टैरिफ प्लान में लागु करते है नेटवर्क पर अनावश्यक Load को कम करने के लिए FUP सीमा लगायी जाती है जो किसी भी Internet Service Provider (ISPs) द्वारा निर्धारित की जा सकती है | 

What is FUP limit?

जब अनलिमिटेड Usage Plan में FUP लिमिट रखी जाती है, जब कोई इन्टरनेट यूजर एक निश्चित लिमिट या डेटा लिमिट तक पहुंच जाता है, तो उसकी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। इसे डेटा कैप या बैंडविड्थ कैप भी कहा जाता है।

Example के लिए, कई मोबाइल में इंटरनेट प्लान में 1.5 जीबी तक हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, आपको 1. 5 GB इस्तेमाल करने के बाद कम स्पीड देखने को मिलेगा | 

एफयूपी का हिंदी में क्या अर्थ होता है – FUP Full Form In Hindi Jio

 FUP Full Form

दोस्तों बहोत से कंपनी ऐसे भी है जो डेटा प्लान के अलावा Calling में भी FUP लागते है इसी प्रकार JIO के सभी टैरिफ प्लान के साथ अनलिमिटेड jio to jio बात तो कर सकते है लेकिन जब आपको किसी अन्य Mobile Telecom Company के No पे बात करनी हो तो आपको FUP लिमिट के साथ कुछ मिनट दी जाती है इसका सीधा सीधा यह मतलब निकलता है की JIO से अन्य नेटवर्क पे बात करने के लिए कुछ मिनट दी जाती है |

पोस्ट एफयूपी स्पीड का मतलब क्या होता है – What Is Post FUP Speed?

पोस्ट एफयूपी स्पीड यानी एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद मिलने वाली डाटा स्पीड। ऐसे उपयोगकर्ता जो FUP लिमिट को पार कर जाते हैं, वे अपने ब्रॉडबैंड या मोबाइल इंटरनेट की FUP स्पीड के बाद भी इंटरनेट चला सकते हैं।

कई ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट कंपनियां अपने अनलिमिटेड प्लान्स में FUP लिमिट के बाद पोस्ट FUP स्पीड पर डेटा देती हैं।


अन्य पढ़े :- 

आज आपने क्या सिखा की FUP क्या होता है ( FUP Full Form ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की FUP का पूरा नाम क्या है |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की FUP का अर्थ हिंदी में क्या होता है ( Fup Meaning In Hindi ) और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए |

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

Meta Meaning In Hindi

Meta Meaning In Hindi – Facebook Meta का मतलब क्या है

Meta Meaning In Hindi – Facebook Meta का मतलब क्या होता है Meta Meaning In …