PF Full Form – PF का फुल फॉर्म क्या है
ज़्यादातर नौकरी करने वाले लोग जानते हैं कि PF क्या होता है ( PF Full Form ) क्योंकि पीएफ की सुविधा सरकारी और निजी दोनों संस्था में काम करने वाले Employees को दी जाती है लेकिन उन लोगो के पास पीएफ से जुड़ी सारी जानकारी नहीं होती है।
आज आप जानेंगे की PF क्या है और इसका अर्थ हिंदी में क्या होता है ( Full Form Of PF ) दरसल , बहोत से लोग ऐसे है की उन्हें PF के बारे में ठीक तरह से मालूम नही है की PF Ka Full Form क्या है और जिन्होंने हाल ही में अपने जीवन में नौकरी शुरू की है वैसे लोगो को PF के बारे में जानना बहोत ही ज्यादा ज़रूरी है |
PF Full Form – PF का पूरा नाम क्या है
PF Ka Full Form – Provident Fund होता है |
यह PF Scheme किसी भी कंपनी के Employees के लिए बहुत Beneficial होती है क्योंकि यह न केवल आपको बचाने का एक अच्छा तरीका है बल्कि अच्छी ब्याज दर टैक्स छूट आदि जैसी सभी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।
मुक्य रूप से आपको PF रिटायरमेंट या नौकरी छोरने के बाद मिलता है, परन्तु आप चाहे तो अपना PF बैलेंस नौकरी करते वक़्त भी चेक कर सकते है और आप चाहे तो अपना PF बैलेंस भी निकाल सकते है इसके लिए आपको कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना होगा तो चलिए और आगे जानते है की PF क्या है ( PF Ka Full Form ) और इसका मतलब क्या होता है |
EPF और PF का मतलब क्या है – What Is EPF And PF?
आमतौर पर नौकरी करने वाले लोगो को EPF और PF इन दोनों शब्द का मतलब पता होता है क्योंकि जब भी आप PF योजना के बारे में चर्चा करते है, तो EPF और PF इन दोनों का मतलब एक सामान होता है क्योकि इसे बहोत से लोग EPF बोलते है तो बहोत से लोग PF बोलते है |
PF Ka Full Form: Provident Fund होता है और इसका हिंदी अर्थ भविष्य निधि होता है और EPF का पूरा नाम कर्मचारी भविष्य निधि होता है जो ( Employee Provident Fund ) के रूप में जाना जाता है जो सेवानिवृत्ति और नौकरी छोड़ने के समय दिया जाता है।
PF एक तरह का सरकारी Scheme, जो Employee Provident Fund Organization यानी EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा संचालित एक सरकारी संगठन है, जो 1952 में स्थापित हुआ था और इसका मार्गदर्शन इंडिया के केंद्रीय श्रम मंत्री ( Union Labor Minister ) करते हैं।
अगर किसी भी कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है तो Employee Provident Fund Organization (EPFO) में पंजीकृत होना अनिवार्य है, जिसके तहत Employee को दिए जाने वाले सैलरी का कुछ हिस्सा ( पैसा ) deduct कर लिया जाता है, जो सेवानिवृत्ति के समय दिया जाता है। या फिर नौकरी छोरने के बाद |
कितने प्रतिशत पीएफ जमा होता है – What is the percentage of PF deposited?
अगर आप दुनिया के किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं जो आपको पीएफ की Facility मुहैया कराती है तो कभी कभी आप ये ज़रूर सोचते होंगे कि आपका पीएफ कितना प्रतिशत जमा है और कंपनी कितना जमा करती है।
तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि आपके वेतन से 12 परसेंट राशि काटी जाती है जो आपके खाते में EPF के रूप में जमा होती है, हलाकि 12 प्रतिशत की राशि भी कंपनी द्वारा जमा की जाती है, जिसमें से 3.67 प्रतिशत कर्मचारी का EPF होता है। ( Employee Provident Fund ) और 8.33% EPS (Employee Pension Scheme) में जमा होता है जो आपको सेवानिवृत्ति के बाद कुछ किश्तों में मिलता है |
कुल मिलाकर आपके वेतन से काटा गया पैसा दोगुना हो जाता है क्योंकि आपके वेतन से 12 प्रतिशत जमा किया जाता है और कंपनी द्वारा कुल 24 प्रतिशत की राशि जमा की जाती है।
आपको यह जानकार बहोत ख़ुशी होगी कि PF के रूप में काटा गया पैसो पर आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है, जिससे आपको पूरा पूरा फायदा मिलता है।
और मज़े की बात यह की आपके PF पे सरकार द्वारा ब्याज भी दिया जाता है जो कि किसी भी योजना से काफी ज्यादा होता है, ज़्यादातर आपको पीएफ जमा पर 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज मिलता है।
पीएफ के क्या लाभ हैं – What Is PF Benefits?
पीएफ एक ऐसी योजना है जो किसी भी कर्मचारी के लिए बचत करने का एक शानदार तरीका है, जिसमें आपको कई लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं।
मुफ्त बीमा – Free Insurance
ईडीएलआई ( EDLI ) यानी एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम ( Employee Deposit Linked Insurance ) के तहत आपका पीएफ खाता खुलते ही आपको 6 लाख रुपये तक का बीमा फ्री में मिल जाता है |
टैक्स फ्री – Tax Free
PF अकाउंट में जमा पैसा पूरी तरह से Tax Free होता है और पैसे निकालने के बाद भी आपको किसी प्रकार का Tax नहीं देना पड़ता है.
PF बैलेंस कैसे चेक करे – How Can I Check My PF Details?
Registered मोबाइल नंबर से Message टाइप करे “EPFOHO UAN ENG” फिर 7738299899 पर भेज दे एक बार एसएमएस सफलतापूर्वक भेजे जाने के बाद, आपको एक Message मिलेगा जिसमें आपके PF Account की शेष राशि सहित EPF अकाउंट के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी |
What Is Employee Pension Scheme?
Company की ओर से प्रत्येक कर्मचारी के Account में 12 प्रतिशत राशि जमा की जाती है, जिसमें से 3.67 Percent Employee के EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) में और 8.33 प्रतिशत EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) में जमा कर दिया जाता है जो आपको कुछ किस्तों में दिया जाता है। जब आपकी Retirement हो जाती है।
Is it good to save money in EPF In Hindi?
EPF का योगदान Pre-take home salary जो आपके सेवानिवृत्ति पोर्टफोलियो के ऋण घटक का प्रतिनिधित्व करता है EPF Savings आपके सेवानिवृत्ति कोष को बढ़ाने में काम आएगी, जिसमें PPF और इक्विटी म्यूचुअल फंड जैसे अन्य निवेश शामिल हो सकते हैं।
Get Money In Easy Way
नए नियमों के मुताबिक अब PF का पैसा निकालना बेहद आसान हो गया है, अब आप विशेष परिस्थितियों और अपनी आर्थिक जरूरतों के आधार पर पीएफ का 90 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं.
दोस्तों ऊपर बताए गए तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल्स में अपना PF राशि कैसे निकाले उसके बारे में भी बताया गया है PF निकालने के लिए आपको बस कुछ नियोमो को पालन करना होगा उसके बाद आप बड़े आसानी से अपना PF का पैसा निकाल सकते है |
अन्य पढ़े :-
आज आपने क्या सिखा PF का फुल फॉर्म क्या है ( PF Full Form ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की PF का मतलब क्या होता है | ( PF Ka Full Form )
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की EPF और PF का मतलब क्या है और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए |