Refurbished Meaning in Hindi

Refurbished Meaning in Hindi – Refurbished सामान कैसे ख़रीदे

Refurbished Meaning in Hindi – Refurbished सामान कैसे ख़रीदे

Refurbished Meaning in Hindi: दोस्तों आपने कई बार Refurbished शब्द का नाम देखा होगा और सुना होगा लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है अगर नही तो आज की इस आर्टिकल्स में आप जानेंगे की Refurbished का मतलब क्या होता है |

वैसे तो बहोत से लोगो को इसका मतलब पता होगा जो ज़्यादातर ऑनलाइन Shopping करते रहते है लेकिन कुछ लोग वैसे भी है जिन्हें इसके बारे में मालूम नही की Refurbished का मतलब क्या होता है और इसका हिंदी में क्या अर्थ होता है दोस्तों इस आर्टिकल्स में हम Refurbished Mobiles क्या होता है इसके बारे में भी जानेंगे | तो चलिए जानते है की Refurbished Meaning in Hindi क्या है | 

दोस्तों इंडिया के सभी बड़ी कंपनी जैसे Amazon , Flipkart इन सभी कंपनी Refurbished सामान उपलब्द करा रही है अगर हम मोबाइल की बात करे तो इंडिया में जब से 4G आया है तब से Refurbished Mobile धरलसे बिक रही है और ये सब सामान लोगो तक बड़े आसानी से पहुच भी जा रही है 

दोस्तों आप इन कंपनी से सभी प्रकार के Refurbished सामान खरीद सकते है वो भी बड़े सस्ते दामो में, अगर आप लैपटॉप चलाते और आपका keyword ख़राब हो चूका है और आप market से खरीदने जाते है तो वो आपको थोड़ी बहोत expensive देखने को मिलेगा लेकिन अगर मै बोलू आपको की वही keyword आपको सस्ते दामो में इन कंपनी के द्वारा मिले तो कैसा रहेगा जी हा |

यह सब Company जो नए सामान होते है अगर उन में थोड़ी बहोत खराबी आ गयी तो उसे ठीक करा के वे लोग as Refurbished के तौर पे बेच देते है यानी की आपको वही सामान जिसका Market price 10,000 होता है तो वो आपको तक़रीबन 7,000 के आस पास मिल जाता है तो है न कमाल की वेबसाइट | 

See also  IIT Full Form In Hindi, IIT क्या हैं

What Is Meaning Of Refurbished In Hindi?

Refurbished का मतलब या Refurbished Mobile Meaning किसी भी सामान या मोबाइल फ़ोन को ठीक करके नए जैसा बनाया गया होता है रिफर्बिश्ड मोबाइल वो होता है जिनमे थोड़ी बहोत खराबी आ जाती है और उन सभी फ़ोन को वापस फैक्ट्री भेज दिया जाता है |

अगर कोई Customer एक नया फ़ोन खरीदता है और उस फ़ोन में किसी प्रकार के खराबी आ जाती है तो वह फ़ोन ग्राहक दुकानदार को Return कर देती है उसके बाद फिर जो दुकानदार होते है वो सीधे उस फ़ोन को फैक्ट्री या खुद से ठीक करके उसे बेचने के लिए तैयार कर देते है तो उसे ही Refurbished Mobile कहा जाता है |

रिफर्बिश्ड मोबाइल आपको बहोत कम दाम में मिल जाता है जो की बहोत ही सस्ता और नए जैसा होता है लेकिन आप Refurbished Mobile खरीदने से पहले फ़ोन को अच्छी तरह से चेक कर ले फिर ख़रीदे नही तो आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है आप चाहे तो keypad रिफर्बिश्ड मोबाइल भी खरीद सकते है जो वो भी आपको सस्ते दामो पे देखने को मिलेंगे |

Does refurbished phones have warranty?

दोस्तों किसी भी Refurbished Mobile को बेचने से पहले इनकी अच्छी तरह से टेस्टिंग की जाता है उसके बाद इनकी वारंटी भी दी जाता है जो ज़्यादातर रिफर्बिश्ड मोबाइल की Warranty 6 महीने की होती है |

अगर आप Online रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीद रहे है तो उसकी वारंटी देख के ख़रीदे नही तो अगर आगे मोबाइल में  कुछ प्रॉब्लम अति है तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है |


अन्य पढ़े :- 

Refurbished Mobiles खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखे |

अगर आप एक Refurbished Mobiles खरीदने के लिए मन बना रहे है तो इन बातो को ज़रूर ध्यान में रखते हुए ख़रीदे |

  • सबसे पहले आप जो भी मोबाइल खरीदना चाहते है वो कंपनी देख ले फिर ख़रीदे और आप एक ऐसी कंपनी का फ़ोन ख़रीदे जो Trusted Brand हो |
  • सभी Refurbished Mobiles को वारंटी दी जाती है और इसे अच्छे तरह से टेस्टिंग करने के बाद ही Online या फिर Offline बेचीं जाती है और ये Confirm कर ले की आपको मोबाइल के साथ कोई Accessories दी जा रही है या नही |
  • Refurbished Mobiles खरीदने से पहले इनकी टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़े और इनकी वारंटी दी जा रही है या नही ये भी चेक करे |
  • मोबाइल की सॉफ्टवेर को भी चेक करे की कही कोई थर्ड पार्टी apps तो नही है और इसकी सॉफ्टवेर version को भी चेक करे वैसे ये ज़रूरी नही है
  • आप फ़ोन के About Us में जाके फ़ोन की Ram और Internal storage को चेक करे और साथ ही साथ फ़ोन की Launching date भी चेक करे |
See also  Migration Certificate Meaning In Hindi - Migration Certificate क्या है
Refurbished Mobile Grading In Hindi

दोस्तों क्या आप ये जानते है की किसी भी फ़ोन को ठीक करने के बाद उसकी एक grade दी जाती है जो इस प्रकार है |

  1. A GRADE MOBILE – इस grade में वो फ़ोन आते है जो बिलुल भी नए जैसा होता है |
  2. B GRADE MOBILE – इस grade में Refurbished Mobile थोड़े डैमेज होते है जो पहले वाले से थोड़े ख़राब होते है |
  3. C GRADE MOBILE – इस टाइप के फ़ोन आपको थोड़े बहोत ख़राब देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद ही पता चल जायेगा |
  4. D GRADE MOBILE – इस grade में फ़ोन बिलकुल सेकंड हैण्ड होता है जो पहली use के बाद दुसरे लोग इसे खरीदते है |

Refurbished Mobile कैसे ख़रीदे – How can I buy a refurbished phone?

Refurbished Meaning in Hindi

दोस्तों इंडिया में refurbished phone खरीदना बहुत आसान है आप दो तरीके से refurbished phone खरीद सकते है जिसे निचे विस्तार से बताया गया है |

  • आप refurbished phone किसी फैक्ट्री या फिर स्टोर से खरीद सकते है लेकिन Refurbished phone खरीदने के लिए आपके एरिया में वैसे फैक्ट्री या स्टोर होना ज़रूरी है जो refurbished phone sell करती है | हलाकि आपको इस टाइप के शॉप या फैक्ट्री खोजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी | 
  • आप चाहे तो refurbished phone ऑनलाइन भी खरीद सकते है बहोत सारे कंपनी अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन Ecommerce वेबसाइट पे अपलोड करती है जिसे आप आसानी के साथ खरीद सकते है ये सभी कंपनी पूरी जानकारी के साथ ही कोई प्रोडक्ट को लिस्ट करती है अपने Ecommerce वेबसाइट पे |

अब चलिए जानते है की कैसे एक Refurbished phone को Online खरीद सकते है आईये जानते है उन सभी Top Website के बारे में जहा से आप refurbished phone खरीद सकते है |

  1. Amazon
  2. flipkart
  3. 2Gud
  4. Overcart
  5. Yaantra 
  6. Quiker Bazar
  7. Greendust
  8. Snap Deal
See also  What are you doing in hindi – व्हाट आर यू डूइंग का जवाब कैसे दें?
Refurbished Mobiles के फायदे – Is it worth buying a refurbished phone?

दोस्तों अगर आप पुराना फ़ोन लेते है तो आपको कुछ फायदे भी होते है जो आपको जानना बहुत ज़रूरी है |

दोस्तों आपको Refurbished phone Under 6000 में भी मिल जाता है वो भी अच्छे features के साथ और इसका जो सबसे बड़ा फायदा यह है की यह बहोत सस्ते दामो में मिल जाता है | 

कम दाम में नए जैसा फ़ोन देखने को मिलता है और बिलकुल नए फ़ोन के तरह ही वारंटी दी जाती है |

Refurbished Mobiles के नुकसान 

दोस्तों अगर आप एक रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदना चाहते है तो आपको इनके नुकसान के बारे जानना बेहद ज़रूरी है |

अगर आप कोई Refurbished Mobiles खरीदते है तो इसका कोई गारंटी नही है की आपको इसके साथ और भी सामान मिले जैसे चार्जर , हेडफोन आदि | 

बहोत बार ऐसा भी होता है की रिफर्बिश्ड मोबाइल फिर से ख़राब हो जाता है |

Refurbished Mobiles को Orginal पैकिंग में नही दी जाती है और इसकी पैकिंग एक साधारण जैसी होती है |


अन्य पढ़े :- 

आज आपने क्या सिखा Refurbished सामान कैसे ख़रीदे ( Refurbished Meaning in Hindi ) उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल्स को पढने के बाद आप जान गये होंगे की Refurbished का मतलब क्या होता है | 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट्स करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों को भी भेजे ताकि उन्हें भी पता चल सके की रिफर्बिश्ड मोबाइल क्या होता है और अगर मै इसी तरह का पोस्ट और भी लाता रहूँ तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए|

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

4 Places to Avoid Traveling With Young Children

We are strong believers that it is possible to do nearly all you can do …