Band Bank Account Chalu Kaise Kare: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बंद बैंक अकाउंट कैसे एक्टिव करें और बैंक खाते से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण बातें भी इस लेख में बताने जा रहे हैं तो आइए हम आपको बैंक खाते के बारे में विस्तार से बताते हैं. यदि कोई व्यक्ति 1 वर्ष तक अपने बैंक खाते से लेन-देन नहीं करता है. तो बैंक आपका खाता बंद ( Close ) कर देता है और यदि आप लगातार 2 वर्षों तक अपने बैंक से लेन-देन नहीं करते हैं. तो आपका बैंक खाता बंद ( inoperative or dormant account Disable ) किया जा सकता है |
Band Bank Account Chalu Kaise Kare: बहोत से बार ऐसा होता है कि लोगों के पास एक से अनेक बैंक अकाउंट होते हैं जिसमें वो कुछ खातों में लेन-देन करते रहते हैं. जबकि कुछ किसी कारण से खाते में लेन-देन नहीं करते हैं. और कभी कभी अकाउंट को भूल जाते है. यदि आप लंबे समय तक अपने बैंक खाते का इस्तेमाल नहीं करते हैं. तो बैंक आपको निष्क्रिय ( Inactive ) के रूप में बंद कर देता है. हालांकि यदि आपके पास Zero Balance Account है तो इसके बंद होने की संभावना बहुत कम है।
अगर आप एक खता धारक है तो आप रेगुलर Transaction करते रहे ताकि आपका बैंक अकाउंट चालू रहे दोस्तों आपके जानकरी के लिए बता दे की अगर आपका खाता KYC के कारन होल्ड होता है तो आसानी से REKYC करके उसे फिर से Active किया जा सकता है.
बंद बैंक अकाउंट को कैसे चालू करें
Band Bank Account Chalu Kaise Kare: यदि आपका बैंक खाता बंद कर दिया गया है और आप इसे फिर से सक्रिय करना चाहते हैं, तो आपको बैंक की कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर आसानी से आपका बैंक खाता सक्रिय हो जाएगा. निचे में इसके बारे में अच्छे से बताया गया है |
- सबसे पहले आपको अपने ब्रांच में जाना है जिस ब्रांच में आपका खाता है |
- बैंक ब्रांच जाने के बाद आपको वहां से बैंक अधिकारी से बात करके यह बताना होगा कि आपका खाता बंद है और आप उसे दोबारा चालू करना चाहते हैं |
- बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर्म को भर के अपने बैंक अधिकारी को जमा कर दें |
- इसके बाद फिर से वे सभी जरूरी दस्तावेज जो आपने शुरुआत में बैंक खाता खोलते समय दिए थे और आपका KYC दोबारा किया जाएगा ताकि उन्हें इस बात का सबूत मिल सके कि यह आपका खाता है।
- KYC करने के बाद आपके बंद खाता को फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा और आप घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग या फिर और भी सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं |
KYC करवाते समय आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
आपको KYC करवाते समय किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी है उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है |
- KYC करवाते वक्त आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड यह दोनों आईडी प्रूफ आपको अपने ब्रांच में फोटो कॉपी करा कर सबमिट करना पड़ेगा|
- और आपसे आपकी एड्रेस के बारे में पूछा जाएगा जो आपके आधार के पीछे होता है वह आपका एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम आएगा और आपसे मोबाइल नंबर भी पूछा जाएगा जो आपके बैंक से लिंक किया जायेगा |
यह भी पढ़े :-
- Sbi Ifsc Code कैसे पता करे
- बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है
- दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कौनसा है
- PF Account क्या होता है
बैंक अकाउंट बंद होने के बाद क्या आपको किसी प्रकार का नुकसान उठाना पड़ सकता है
अगर आपका Bank Account एक्टिव है तो आपको पहले से जान लेना चाहिए कि बैंक अकाउंट क्यों बंद हो जाता है और इस से क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है |
यदि आप 1 वर्ष तक किसी भी खाते में कोई लेन-देन या प्रतिक्रिया नहीं करते हैं तो बैंक आपके खाते को निष्क्रिय कर देगा और यदि आप लगातार 2 वर्षों तक लेनदेन नहीं करते हैं तो बैंक आपके खाते को inoperative or dormant account कर देगा |
अब आप सोच रहे हैं होंगे की Inactive और inoperative or dormant account में क्या अंतर है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि Inactive Bank Account को अपने ब्रांच के अधिकारियों से मिलकर उसे दोबारा चालू करा सकते हैं |
यदि आपके पास एक inoperative or dormant account है तो आप बैंक खाते द्वारा प्रदान की जाने वाली कई सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं जैसे,
- आप एटीएम से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते है |
- आप नेट बैंकिंग की सुविधाए नही ले सकते है |
- आपको नया एटीएम कार्ड नहीं मिल सकता है |
- चेक बुक नही मिल सकता है |
- यदि आपका inoperative और dormant account, Joint था, तो आप खाताधारक को हटा या बदल नहीं सकते।
Bank Account को बंद होने से कैसे बचाए ?
अगर आप चाहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट बंद ना हो. तो आपको अपने बैंक अकाउंट से रेगुलर बेसिस पर ट्रांजैक्शन करते रहनी चाहिए है और अपने बैंक से जुड़े रहना चाहिए ऐसा क्यों करना चाहिए निचे में बताया गया है |
- यदि आप अपने बैंक खाते से पैसे निकालते और प्राप्त करते रहते हैं और आप इसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, एटीएम या डायरेक्ट बैंक के माध्यम से करेंगे या यदि कोई और कहीं से आपके बैंक खाते में पैसा डालता है. तो आपका खाता बंद नहीं होगा है।
- यदि आपका किसी अन्य बैंक में खाता है और उसकी ब्याज दर आपके खाते में Credit होता है. तो भी आपका बैंक अकाउंट बंद नहीं होगा।
- अगर आपके खाते में किसी सरकारी योजना या किसी अन्य चीज से पैसा आता रहता है तो आपका बैंक खाता बंद नहीं किया जा सकता है।
- यदि आपके बैंक अकाउंट से किसी भी चीज की Installment लगातार कट जाती है तो भी आपका खाता बंद नहीं होगा।
- यदि आपने बैंक खाते से कर्ज लिया है तो भी आपका बैंक खाता बंद नहीं किया जा सकता है |
क्या बंद बैंक अकाउंट को चालू करने के लिए पैसा लगता है?
बंद बैंक अकाउंट चालू कराने के लिए आपको किसी प्रकार का Charges नहीं देना होता है यदि आप से कोई बैंक कर्मचारी किसी प्रकार के काम के लिए पैसा मांगता है तो आप उसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से कर सकते हैं |
अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है और उस अकाउंट में आपके पैसे थे तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपना Kyc ( Know your Customer ) करवा कर उस अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं |
यदि आपके बैंक में पैसे की न्यूनतम सीमा है. यदि आप उससे कम रखते हैं जिससे आपका बैंक आपके खाते से कुछ पैसे काटता है. तो inoperative और dormant account. से पैसे नहीं काट सकता है।
बैंक अकाउंट बंद होने की सुचना
यदि आपने काफी दिनों से अपने अकाउंट से लेन-देन नहीं किया है या फिर आपका बैंक अकाउंट बंद होने की कगार पर है तो आपको बैंक कर्मचारी के माध्यम से एक कॉल आएगा और उसमें यह कहा जाएगा कि आप अपने बैंक से ट्रांजैक्शन करें ताकि आपका अकाउंट बंद ना हो अगर आप रेगुलर ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा |
Conclusion:-
आज आपने क्या सीखा कि कैसे बंद बैंक अकाउंट को चालू करें अगर आपको यह जानकारी महत्वपुर्ण लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि कैसे हम बंद बैंक अकाउंट को चालू करें अगर आपको किसी प्रकार का कन्फ्यूजन या सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर पता है |
यह भी पढ़े :-