SBI Kavach Personal Loan Apply Online | एसबीआई कवच पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तो इस कोरोना काल में जितना ज्यादा पैसे ज़रूरी है उतना ही हमारी जीवन की सिक्योरिटी ।दोस्तो आज की इस आर्टिकल में जानेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ‘कवच पर्सनल लोन’ ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |

चलिए सबसे पहले एसबीआई कवच पर्सनल लोन के बारे में कुछ ज़रूरी बाते जान लेते है |

  • कोन ले सकेगा यह लोन
  • कितने लाख तक का लोन मिलेगा
  • क्या ब्याज पड़ेगा ?
  • क्या है इसके फायदे

SBI Kavach Personal Loan:

दोस्तो भारत के सबसे बड़े बैंक (भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने एक नई स्कीम (scheme) निकाली है – जिसको (कोलैटरल-फ्री पर्सनल लोन) भी कहा जाता है. इस लोन में बैंक ग्राहक, और उनके परिवार वाले खर्चे को कवर करने मे मदद करती है ।

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कवच पर्सनल लोन में आपको 25,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. और इस लोन में आपको केवल 8.5% का सालाना ब्याज देना पड़ेगा. जिसमे आपको किसी भी प्रकार के सुरक्षा गारंटी नही देनी पड़ेगी. इस लोन से उन परिवारों को काफी लाभ होगा जो परिवार इस कोरोना काल मे अपनी जमा पूंजी खर्च कर दी है. इस लोन का लाभ आप अपने नजदीकी SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) बैंक मैं जाकर फॉर्म भरके या फिर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- 

Bank Manager की Salary कितनी होती है? यहाँ क्लिक करे 
विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? यहाँ क्लिक करे 
Bitcoin क्या है और कैसे ख़रीदे? यहाँ क्लिक करे 
See also  Sensex 53,000 पर यहां Equity fund investors को क्या करना चाहिए?
पाए पॉकेट लोन सिर्फ 5 मिनट में | यहाँ क्लिक करे 
Upstox कैशबैक ऑफर्स 2021 यहाँ क्लिक करे 

जरूरी सूचना:-

SBI कवच पर्सनल लोन के तहत जो परिवार EMI जमा नही कर सकेंगे, उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नही की जाएगी. दोस्तो यह कवच पर्सनल लोन RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) के कोविड रिलीफ मेजर्स ( Covid Relief Measures) के तहत दिया जाएगा ।

एसबीआई कवच पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज (Documents):-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई परमाण पत्र

SBI कवच पर्सनल लोन पात्रता (Eligibility):-

  • देश का स्थायी निवास होना ज़रूरी है
  • सभी वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है।
  • Salaried, non-salaried या रिटायर्ड पेंशन लेने वाले लोग भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
SBI Kavach Personal Loan Scheme विशेषताए:-

कोरोना पीडित को आत्म निर्भर बनाना।
इस योजना से पीड़ित मरीज़ों का अच्छे अस्पतालों में इलाज हो सकेगा।
एसबीआई कवच पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे  

आप इस SBI Kavach Personal Loan Scheme के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप इनके ऑफिसियल Yono App के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है |

Features Of SBI Kavach Personal Loan

Loan facility Term Loan
Disbursement Credit to Salary/ Pension/ Current/ Savings account of the customer
Processing fee NIL
Security NIL
Pre-payment Penalty NIL
Foreclosure Charges NIL

About borntoblog

Borntoblog.in is a professional blogging platform where you can read a lot of articles related to Innovation, Technology, Education, Health, Finance, Make Money, Web Series, Movies Etc..

Check Also

Credit Card kaise banaye 

Credit Card कैसे बनाये? जानें, क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

नमस्कार दोस्तों, आज हम क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाते हैं? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे. …